Community Policing: बारह साल के एसपी बने बच्चे ने कोतवाली टीआई की फोन पर ही लू उतारी

Share

पानी—पानी हुए टीआई ने विकलांग की आड़ में नशे का कारोबार करने वालों की जानकारी दी, जबलपुर एसपी का अनूठे प्रयोग का सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

Jabalpur Police
जबलपुर एसपी अमित सिंह बच्चे के साथ बातचीत करते हुए

जबलपुर। कम्यूनिटी पुलिसिंग (Community Policing) का एक बेहतरीन उदाहरण जबलपुर में देखने को मिला। यहां एसपी की कुर्सी 12 साल के बच्चे को दे दी गई। बच्चे ने कोतवाली टीआई से फोन पर उनके इलाके में हो रहे नशे के कारोबार की जानकारी दी। बच्चे की बातें सुनकर टीआई पानी—पानी हो गए।
एसपी अमित सिंह के इस प्रयोग से विभाग में उनकी तो खूब वाहवाही हुई लेकिन, पुलिस महकमे की साख को बट्टा लग गया। एसपी अमित सिंह ने जिले में प्रयोग करने के लिए बच्चों को अपने कार्यालय बुलाया। उन्होंने पुलिस की गतिविधि समझाई। इसके बाद एक बच्चे को अपने पास बुलाकर कुर्सी में बैठा दिया। इसके बाद एसपी ने पूछा कि कहां रहते हो। उसने कोतवाली इलाके की जानकारी दी। फिर एसपी ने पूछा कि आपके इलाके में कहां शराब, गांजा बिकता है। बच्चे ने बताया तो उन्होंने बात करते—करते में ही कोतवाली टीआई को फोन लगा दिया।

यह है वीडियो जो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है

YouTube Video

एसपी ने कहा कि यह बच्चा एसपी है और कुछ जानकारी दे रहा है। यह क्या मामला है। इसके बाद बच्चे ने टीआई की फोन पर ही लू उतार दी। यह पूरा मामला वहां मौजूद मीडिया के लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद इसे वायरल किया गया। यह वायरल वीडियो धीरे—धीरे पूरे शहर से चलता हुआ दूसरे जिलों में पहुंच गया। एसपी का यह नवाचार पुलिस मुख्यालय भी पहुंचा है। इस तरह के प्रयोगों से जनता के बीच पारदर्शिता बढ़ेगी। वहीं पुलिस के प्रति सकारात्मक रवैया जनता से देखने को मिलेगा। अब देखना यह है कि अमित के बाद कौन से जिले के एसपी ऐसे प्रयोग का साहस कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: तौफीक शूटर ने गवाह को धमकाया
Don`t copy text!