Bhopal News: खुदकुशी मान रही पुलिस, सुसाइड नोट नहीं मिला, शव पीएम के लिए भेजा गया

भोपाल। ट्रेन से टकराकर एक मजदूर की मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले को खुदकुशी का प्रकरण मान रही है। हालांकि अभी तक उसके पास कोई ठोस सबूत नहीं है।
परिजनों के बयान पर टिकी जांच
निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार संजीव नगर (Sanjeev Nagar) के पास नेवरी पुलिया के नजदीक पटरी पर एक व्यक्ति की लाश मिली थी। उसकी पहचान नरेंद्र विश्वकर्मा (Narendra Vishwakarma) पिता फूल सिंह विश्वकर्मा उम्र 35 साल के रूप में हुई है। वह संजीव नगर के पास ग्राम नेवरी में रहता था। नरेंद्र विश्वकर्मा मजदूरी करता था। इस संबंध में लोगों ने जानकारी उसके भाई दुर्गेश विश्वकर्मा (Durgesh Vishwakarma) को दी थी। यह घटना 05 मार्च की शाम साढ़े पांच बजे हुई थी। पुलिस ने बताया कि मृतक रेलवे पटरी (Railway Track) पार कर रहा था। तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गया। मामले की जांच हेड कांस्टेबल रोहित दुबे (HC Rohit Dubey) कर रहे हैं। निशातुपरा पुलिस मर्ग 15/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।