युवक एक और किरदार दो, पुलिस का सिपाही निकला चोर

Share

Police Constable निकला शातिर चोर, टारगेट पर रहते थे पुलिसकर्मी

Constable Suresh Kushwah
पुलिस गिरफ्त में आरोपी

होशंगाबाद। बचपन में आपने एक खेल खेला होगा। राजा, मंत्री, चोर, सिपाही..इस खेल में आपके हाथ आई पर्ची के आधार पर किरदार तय होता था। नियम के मुताबिक एक बच्चा एक बार में एक ही पर्ची उठा सकता था। लेकिन इस खबर के मुख्य किरदार ने जीवन के इस खेल में दो पर्चियां उठा रखी थी। एक पर्ची पर सिपाही लिखा था तो दूसरी पर चोर…जी हां ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला मध्यप्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) जिले से सामने आया है। इस मामले के तार सीधे तौर पर मुरैना (Morena) और होशंगाबाद (Hoshangabad) से जुड़े है। (Constable Suresh Kushwah)

पुलिस की नौकरी, सिपाही का पद और काम शातिर चोरों जैसा। होशंगाबाद में पदस्थ आरक्षक सुरेश कुशवाह (Constable Suresh Kushwah) की चोरी पकड़ी गई है। खास बात ये कि सुरेश के टारगेट पर साथी पुलिसकर्मी ही होते थे। जो उस पर भरोसा करते थे और सुरेश पीठ में छुरा घोंप देता था। शिवपुरी जिले की बामौर कलां थाना (Bamor Kala Police Station) पुलिस ने सुरेश के साथ दो साथियों को गिरफ्तार किया है। उनसे चोरी की बाइक और एलईडी टीवी बरामद की गई है।

मुरैना में बेचता था चोरी का माल

29 वर्षीय सुरेश कुशवाह पुत्र रामदीन कुशवाह रिठौरकलां गांव, जिला मुरैना का रहने वाला है। वो होशंगाबाद पुलिस लाइन में पदस्थ है। सुरेश और उसके साथी होशंगाबाद से सामान चुराकर मुरैना ले जाते थे और बेच देते थे। शिवपुरी पुलिस ने सुरेश के साथ 24 वर्षीय कल्याण पुत्र रामजीलाल कुशवाह मुरैना और 21 वर्षीय दीपक पुत्र विष्णुप्रसाद अहिरवार निवासी बाबई जिला होशंगाबाद को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Stolen News: महिला डॉक्टर की कार का कॉच तोड़ा

इतने शातिर तो चोर भी नहीं होते

कांस्टेबल सुरेश कुशवाह पूरी प्लानिंग के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देता था। वो साथी पुलिसकर्मियों से काम के बहाने उनकी बाइक मांगता था। जिसके बाद वो होशंगाबाद के सतरस्ते इलाके में जाकर उसी बाइक की डुप्लीकेट चाबी बनवा लेता था। फिर वो बाइक वापस कर देता था। डुप्लीकेट चाबी बन जाने के बाद सुरेश सबसे पहले अवकाश का आवेदन लगाता था। छुट्टी मिलते ही वो डुप्लीकेट चाबी से बाइक चुराता था और मुरैना रवाना हो जाता था। पुलिस पूछताछ में सुरेश ने अब तक 4 बाइक और 6 एलसीडी टीवी चुराने की बात कबूल की है।

एनजीओ का काम देने का बोलकर महिला का बलात्कार करता था कलेक्टर !

15 दिन की छुट्टी लेकर जा रहा था

होशंगाबाद पुलिस के मुताबिक सुरेश ने हाल में कांस्टेबल सुमित की पल्सर बाइक चुराई थी। टीआई विक्रम रजक ने बताया कि सुरेश ने घर जाने के लिए 15 दिन की छुट्टी ली थी। होशंगाबाद एसपी संतोष सिंह गौर (SP Santosh Singh Gour) ने मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने सुरेश और उसके साथियों को होशंगाबाद लाने के लिए एक टीम शिवपुरी रवाना कर दी है।

ऐसे पकड़ा गया सुरेश

शिवपुरी के बामौरकलां थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि रात के समय नाके पर चैकिंग लगाई गई थी। उसी दौरान एक बाइक पर तीन लोग आते दिखे। जब उन्हें रोककर पूछताछ की गई तो वो हड़बड़ा गए। थाने ले जाकर सख्ती से पूछताछ की गई तो सुरेश और उसके साथियों ने सच उगल दिया।

यह भी पढ़ेंः पोर्न वीडियो देखकर भाई-बहन ने सेक्स को खेल समझ लिया

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: युवती के साथ बलात्कार
खबर को शेयर करें
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
Don`t copy text!