Bhopal Cop Newsआदतन बदमाशों पर टीआई कार्रवाई करें: भोपाल सीपी

Share

Bhopal Cop News: क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाने के लिए निजी वाहनों को अधिगृहित करने के दिए आदेश, नवरात्र में पिछले साल के मुकाबले इस बार सबसे ज्यादा गरबा महोत्सव, सोशल मीडिया में सक्रिय रहने और निगरानी करने के लिए बोले सीपी

Bhopal Cop News
भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र। File Photo

भोपाल। इसी सप्ताह से दुर्गा उत्सव शुरु होने जा रहा है। इसको देखते हुए भोपाल सीपी हरिनारायण चारी मिश्र ने सभी थानों के अधिकारियों के साथ बैठक ली। यह बैठक पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में आयोजित हुई। इस दौरान थाना पुलिस (Bhopal Cop News) को मुस्तैद रहने के उन्होंने आदेश दिए। इसके अलावा क्षेत्र के निगरानी बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा गया। सीपी ने कहा कि यदि थाना पुलिस के पास वाहन की कमी है तो वह निजी वाहन अधिगृहित करें।

डायल—100 वाहनों की स्थिति खराब इसलिए चुनाव जैसी व्यवस्था

राजधानी में डायल—100 (Dial-100) वाहनों की स्थिति किसी से छुपी नहीं हैं। आलम यह है कि कई थाना प्रभारियों के भी वाहन अब जर्जर हो चुके है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान कुछ प्रभारियों ने डायल—100 वाहन को लेकर समस्या बताई। जिस पर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि वह वाहन अधिगृहित करके उसके बिल कार्यालय को भेजे। ऐसी व्यवस्था अमूमन होली या फिर चुनाव ड्यूटी के दौरान होती है। लेकिन, दुर्गा उत्सव में यह पहली बार हो रहा है। इधर, पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बैठक में दुर्गा उत्सव, रामलीला आयोजन, गरबा समारोह, दुर्गा विसर्जन चल समारोह, रावण दहन समेत अन्य सभी बिंदुवार बैठक में चर्चा की गई। जिसमें प्रत्येक थाना क्षेत्र के अनुसार भोपाल सीपी (Bhopal CP Harinarayan Chari Mishra) ने निरीक्षकों के साथ वन टू वन चर्चा की। इसी चर्चा के दौरान डायल—100 के जरिए पेट्रोलिंग को लेकर आ रही समस्याओं का मुद्दा गर्मा गया था। गरबा समेत अन्य सामाजिक कार्यक्रम में महिला सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cop News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Covid-19 Effect News: क्वारंटाइन से लौटने पर बैरक छीना, प्रभारी ने नहीं दी इंट्री
Don`t copy text!