Bhopal Crime: वाहन चैकिंग के दौरान पकड़ाया मछली चोर

Share

आरोपियों से सवा क्विंटल मछलियां बरामद

सांकेतिक चित्र

भोपाल। आपने सोने—चांदी के जेवर—नकदी चोरी करने की घटनाएं सुनी होगी। लेकिन, आपने कभी सुना है एक तालाब से मछलियां चोरी (Bhopal Fish Stealing) कर ली गई। यह सच है, मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Fish Stealing) की राजधानी भोपाल के ईटखेड़ी थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने लगभग सवा एक क्विंटल मछली बरामद (One And A Quarter Quintal Fish Recovered) की है। अलग—अलग प्रजाति की यह कीमती मछलियां हलाली डैम से चोरी करके सप्लाई के लिए जा रही थी। पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान दो आरोपियों के कब्जे (Bhopal Possession) से यह मछलियां बरामद की है।

पुलिस के अनुसार ईट खेड़ी थाने के सामने वाहन चैकिंग चल रही थी। दरअसल, एक सप्ताह बाद ही गणतंत्र दिवस आने वाला है। इसको लेकर सुरक्षा बंदोबस्त कड़े कर दिए गए हैं। इस चैकिंग के दौरान पुलिस ने मोहम्मद ईशाद (Mohd Irfan) पिता इरफान 40 साल निवासी इतवारा भोपाल और अमन उर्फ सौरव (Aman @ Sourabh) पिता ओम प्रकाश 20 साल के जिंसी कुम्हारपुरा जहांगीराबाद को दबोचा। पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया की वह हलाली डैम से मछलियों को चुराकर बेचने जा रहे थे। पुलिस ने मछलियां देखने के बाद मत्स्य विभाग के अफसरों को बुलाया। मत्स्य विभाग ने बताया कि यह म​छलियां कत्ला और तलफिया प्रजाति की है। मत्स्य विभाग (Bhopal Fisheries Department) की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मछलियों के परिवहन में इस्तेमाल की गई जीप भी बरामद की है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: फोटोग्राफर को पीटा, पत्थर मारा

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!