Bhopal News: चोरी गए थे सात लाख रूपए, बरामद हुए सवा तीन लाख रूपए, वह भी एफआईआर दर्ज होने के दो दिन बाद
भोपाल। पुलिस ने अपनी पीठ थपथपाने के लिए चोरी के एक मामले का खुलासा किया है। जिसमें चोरी गई रकम सात लाख रूपए थी। यह रकम ले जाने वाली घरेलू नौकरानी थी। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र की थी। पुलिस ने दावा किया है कि नौकरानी और उसके पति के कब्जे से करीब सवा तीन लाख रूपए से ज्यादा की रकम बरामद की गई है। बाकी रकम नौकरानी के पति ने अय्याशी में खर्च कर दी। वह भी तब जब उसके मालिक ने थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। यह हम नहीं कह रहे लेकिन, पुलिस का घुमाकर यह कहना है कि जब नौकरानी को पूछताछ के लिए तलब किया तो वह रकम उड़ा रहा था।
ऐसे मिला था पुलिस को सुराग
मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस ने 48 घण्ंटे के भीतर इस मामले को सुलझा लिया। वारदात मिसरोद स्थित शालीमार फोर्टलिजा (Shalimar Fortliza) कॉलोनी में हुई थी। जिसकी शिकायत विजय वासवानी (Vijay Vaswani) पिता कृष्ण कुमर वासवानी ने 1 जुलाई को दर्ज कराई थी। विजय वासवानी ने पुलिस को बताया कि वारदात 30 जून की दरमियानी रात हुई थी। चोरी गई रकम घर में छोटे भाई की फीस जमा करने के लिए रखे थे। छोटा भाई घर में लॉकर चेक करने पहुंचा तो वह टूटा हुआ था। जिसके भीतर सात लाख रूपए रखे हुए थे। पुलिस ने इस मामले में नौकरानी लता मीणा (Lata Meena) और उसके पति महाराज मीणा (Maharaj Meena) को गिरफ्तार किया है। दोनों गणेश नगर (Ganesh Nagar) झुग्गी बस्ती में रहते हैं। आरोपी लता मीणा दो साल से विजय वासवानी के घर काम कर रही थी। रकम चोरी करने के बाद उसे पति को दे दिए। जिसमें पुलिस ने पति को भी आरोपी बनाकर उसके कब्जे से तीन लाख 30 हजार रूपए जब्त किए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को 258/23 धारा 381 में गिरफ्तार कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।