Bhopal Cyber Crime: दिल्ली में संचालित फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा 

Share

Bhopal Cyber Crime: क्रेडिट कार्ड अपडेट के नाम पर कर रहे थे सायबर फ्रॉड, भोपाल क्राइम ब्रांच ने चार आरोपियों को दबोचा

Bhopal Cyber Crime
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। क्रेडिट कार्ड अपडेट कराने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का खुलासा किया गया है। यह काम बकायदा फर्जी कॉल सेन्टर के जरिए किया जा रहा था। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal Cyber Crime) शहर के क्राइम ब्रांच की टीम ने की है। जिसमें पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सायबर फ्रॉड पिछले दो साल से कर रहे थे।

पुलिस तक ऐसे पहुंची थी शातिर ​जालसाज की कहानी

भोपाल पुलिस कमिश्नर कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आरोपी SBI के कर्मचारी बनकर फोन लगाते थे। इसके बाद क्रेडिट कार्ड को अपग्रेड करने और उसकी लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर ठगी करते थे। कॉल सेंटर में कॉलिंग के लिए बकायदा तीन लडकियों को जॉब में भी रखा था। यह अंग्रेजी में बातचीत करके ग्राहकों को फंसाने का काम करते थे। आरोपियों के कब्जे से ठगी में इस्तेमाल नौ मोबाईल फोन जब्त किए गए है। पुलिस को इस मामले में अभी भी कॉल सेन्टर के टीम लीडर और मुख्य सरगना की तलाश है। आरोपियों के खिलाफ जनवरी, 2025 में प्रकरण 09/2025 दर्ज किया गया था। जिसमें करीब 95 हजार रुपए की रकम ऐंठ ली गई थी। हालांकि इस प्रकरण को मीडिया से छुपाया गया था। खुलासे में भी पुलिस ने पीड़ित की पहचान अभी भी उजागर नहीं की है। इसी प्रकरण की तकनीकी जानकारी जुटाने के आधार पर फर्जी कॉल सेंटर का सुराग मिला था।

यह है वह जालसाज जो चला रहे थे कॉल सेंटर

क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने इस मामले में पहले आरोपी राहुल सियोल (Rahul Siyol) पिता त्रिलोक सियोल उम्र 39 साल को गिरफ्तार किया है। वह छत्तीसगढ़ (Chatisgarh) के कोरिया जिले का रहने वाला है। फिलहाल दिल्ली (Delhi) में स्थित विजय विहार (Vijay Vihar) थाना क्षेत्र के रोहिणी सेक्टर—1 में किराए से रहता है। इसी तरह दूसरी आरोपी निधि उर्फ पूजा वर्मा (Nidhi@Pooja Verma) पुत्री चुन्नीलाल वर्मा उम्र 25 साल है। वह नार्थ वेस्ट दिल्ली के पार्क व्यूह अपार्टमेंट में रहती है। तीसरी आरोपी नई दिल्ली के जनकपुरी निवासी प्रिया पुत्री राजेश उम्र 21 साल है। पुलिस ने चौ​थी आरोपी मेघा सिंह (Megha Singh) पुत्री सुरेन्द्र सिंह उम्र 25 साल को दबोचा। वह नई दिल्ली के पश्चिमपुरी में रहती है। राहुल सियोल ग्रेजुएशन करने के बाद दिल्ली में प्रायवेट जॉब करने गया था। राहुल सियोल ही टीम लीडर और मुख्य सरगना को रिपोर्ट करता था। इसी तरह निधि उर्फ पूजा वर्मा के पास कॉल करने की जिम्मेदारी थी। प्रिया और मेघा सिंह भी कॉलिंग करने का काम करती थी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cyber Crime
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suspicious Death: मौत के बाद वीडियो हुआ वायरल
Don`t copy text!