Vyapam Return’s: एमपी कोटे की सीट फर्जी निवास प्रमाण पत्र से हासिल की

Share

एसटीएफ ने दर्ज किया तीन अभ्यर्थियों के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा

Vyapam Return's
भोपाल स्थित एसटीएफ मुख्यालय

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) का बहुचर्चित व्यापमं घोटाला (Vyapam Return’s) कांग्रेस सरकार आने के बाद दूसरे रुप में बाहर निकलकर आया है। अब सरकार उन मामलों में एफआईआर दर्ज करा रही है जिसको दर्ज करने से सीबीआई (CBI) ने इनकार कर दिया था। ऐसे शिकायतों की संख्या 197 थी। जिसमें से अब तक 10 शिकायतों पर स्पेशल टास्क फोर्स (Madhya Pradesh Special Task Force) मुकदमा दर्ज कर चुकी है।

यह जानकारी देते हुए स्पेशल टास्क फोर्स एडीजी अशोक अवस्थी (ADG Ashok Avasthi) ने पत्रकारों को बताया कि अब तक कुल 13 अलग-अलग केस दर्ज किए जा चुके हैं। इसी क्रम में तीन उम्मीदवारों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में तीन नए केस दर्ज किए गए हैं। इनमें शिव सिंह (Shiv Singh) एवं अन्य, पंकज कुमार सिंह (Pankaj Kumar Singh) एवं अन्य और सुनील सोनकर (Sunil Sonker) एवं अन्य को आरोपी बनाया गया है। शिव सिंह ने वर्ष 2009 की पीएमटी में और पंकज व सुनील ने वर्ष 2010 की पीएमटी में फर्जी मूल निवास प्रमाण पत्र का इस्तेमाल कर सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया था। संबंधित जिलों से उनके मूल निवास के फर्जी होने की रिपोर्ट एसटीएफ को मिली थी। उसी रिपोर्ट के आधार पर शिव सिंह, पंकज कुमार सिंह और सुनील सोनकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
एडीजी ने बताया कि इस मामले में अब तक कई आरोपियों की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है। अधिकांश शिकायतें पीएमटी के जरिए मप्र राज्य कोटा हासिल करने और भोपाल के गांधी मेडीकल कॉलेज (जीएमसी) में दाखिला लेने से जुड़ी है। इसमें व्यापमं के तत्कालीन अफसर, काउंसलिंग प्रभारी और जीएमसी के अधिकारियों की भी मिलीभगत हो सकती है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बंसल अस्पताल पर सिस्टम मेहरबान, जनता परेशान

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!