Bhopal News: पिंक सिटी सिक्योरिटी गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Share

Bhopal News: पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा, पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद जांच के बिंदु तय करेगी पुलिस

Bhopal News
ग्राफिक डिजाईन टीसीआई

भोपाल। पिंक सिटी के एक सिक्योरिटी गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर अयोध्या नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस का कहना है कि अभी वजह साफ नहीं हुई है। पीएम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण पता चल सकेगा।

पुलिस तक ऐसे पहुंची थी कहानी

अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) थाना पुलिस के अनुसार धीरेंद्र विश्वकर्मा (Dhirendra Vishwakarma) पिता तिलकधारी विश्वकर्मा उम्र 58 साल की मौत हो गई है। वह अर्जुन नगर (Arjun Nagar) में रहता था। वह पिंक सिटी (Pink City) में सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) की जॉब करता था। पुलिस ने बताया कि धीरेंद्र विश्वकर्मा पिंक सिटी में था। वह 3 मई की शाम लगभग छह बजे बेहोशी की हालत में मिला था। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण पता चलेगा। इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल कल्याण सिंह (HC Kalyan Singh) कर रहे हैं। अयोध्या नगर पुलिस मर्ग 19/24 दर्ज कर लिया है। पुलिस को मौत होने की जानकारी प्रभाकर विश्वकर्मा (Prabhakar Vishwakarma) ने दी थी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Dowry Case: सीएमओ ने दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का मुकदमा
Don`t copy text!