Bhopal News: पिकअप वैन की टक्कर से सवारी ऑटो पलटा 

Share

Bhopal News: हादसे में चालक भी जख्मी, ऑटो को हुआ काफी नुकसान, आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। तेज रफ्तार पिकअप वैन ने सवारी ऑटो को टक्कर मार दी। जिस कारण वह पलट गया। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal news) शहर के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में हुई। हादसे में ऑटो ड्रायवर जख्मी हुआ है। इसके अलावा सवारी ऑटो में भी काफी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

इसके नाम पर रजिस्टर्ड है पिकअप वैन

बागसेवनिया (Bagsewaniya) थाना पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना 8 जून की सुबह साढ़े ग्यारह बजे हुई थी। जिसकी शिकायत थाने में जितेंद्र यादव (Jitendra Yadav) पिता रामदयाल यादव उम्र 25 साल ने दर्ज कराई। वह अयोध्या नगर (Ayodhua nagar) इलाके में रहता है और सवारी ऑटो (Auto) एमपी—04—आरए—9653 चलाता है। जितेंद्र यादव ने बताया कि वह अमराई से एमपी नगर तक वाहन चलाता है। उसे अमराई (Amrai) स्थित नाग मंदिर के नजदीक एमपी—04—जीबी—0262 के चालक ने टक्कर मार दी थी। जिस कारण ऑटो पलट गया और वह उसमें जख्मी हो गया। बयानों के आधार पर 347/23 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने और सड़क दुर्घटना में जख्मी करने का प्रकरण) दर्ज किया है। टक्कर मारने वाली पिकअप वैन है जो कि एमपी नगर (MP Nagar) स्थित लक्ष्मी एल्यूमिनियम(Laxmi Aluminium) के पते पर रजिस्टर्ड है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: डांस टीचर को पीटकर जख्मी किया
Don`t copy text!