PFI News: आठ जिलों से पीएफआई के 21 पदाधिकारी गिरफ्तार 

Share

PFI News: गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 25 पर पहुंची, नेटवर्क को खंगाल रही एटीएस

PFI News
मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय भवन- फ़ाइल फोटो

भोपाल। देशभर में एनआईए की अगुवाई में कुछ दिन पहले करीब 15 राज्यों में दबिश दी गई थी। इस दौरान पाॅपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI News) से जुड़े 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसमें मध्यप्रदेश पुलिस की एटीएस ने इंदौर और उज्जैन शहर से चार पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया था। इन गिरफ्तारियों की पड़ताल के बाद प्रदेश के आठ अलग-अलग शहरों में एटीएस ने दबिश दी। जिसमें 21 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। यह सभी पाॅपुरल फ्रंट ऑफ इंडिया के पदाधिकारी और सक्रिय कार्यकर्ता है। इन्हें मिलाकर मध्यप्रदेश से गिरफ्तार होने वाले आरोपियों की संख्या 25 हो गई है।

इन्हें किया गया गिरफ्तार

पुलिस मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार हिरासत में लिये गए व्यक्तियों से विस्तृत पूछताछ उपरांत आए तथ्यों एवं साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जिन्हें गिरफ्तार किया गया है उनमें भोपाल निवासी अब्दुल रऊफ बेलिम (Abdul Rauf Belim) है। वह मूलतः इंदौर का रहने वाला है। इसके अलावा इंदौर निवासी अब्दुल सईद, तौसीफ छीपा, यूसुफ मोलानी, दानिश गौरी, उज्जैन निवासी मोहम्मद आजम, आकिब खान, ईशाक खान, जुबेर अहमद, शाजापुर निवासी शाकिर, समीउल्ला खान, राजगढ़ निवासी शहजाद बेग, रईस कुरैशी, शाहरूख ऊर्फ अब्दुर रहमान, गुना निवासी मोहसिन कुरैशी, श्योपुर निवासी मोहम्मद शमसाद, आजम इकबाल, नीमच निवासी इमरान तंवर, ख्वाजा हुसैन मंसूरी, साहिल खान और आशिक रंगरेज हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

PFI News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: एम्स जूडा की बाइक चोरी 
Don`t copy text!