Bhopal News: प्रगति परिसर में साथ काम कर रहा दूसरा मजदूर लेकर पहुंचा था जेपी अस्पताल
भोपाल। करंट से झुलसकर एक युवक की मौत हो गई है। हादसे को लेकर अभी कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। इसके अलावा उसको काम पर बुलाने वाले व्यक्ति को लेकर भी स्थिति साफ नहीं हुई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर इलाके में हुई है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच के बिंदु तय करेगी।
प्रत्यक्षदर्शियों से उजागर होगी घटना से जुड़ी कहानी
टीटी नगर थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 9 फरवरी की दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे हुई थी। हादसे की जानकारी जेपी अस्पताल (JP Hospital) से डॉक्टर अग्रवाल ने दोपहर लगभग सवा दो बजे दी थी। करंट से झुलसकर विष्णु उर्फ भूरा मारन पिता फूल सिंह मारण उम्र 45 साल की मौत हुई है। वह रातीबड़ थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरी बाजाफ्ता में रहता है। विष्णु मारन(Vishnu Maran) डिपो चौराहे के नजदीक प्रगति परिसर (Pragati Parisar) में काम कर रहा था। तभी उसे करंट लगा था। उसे साथ में सहयोग करने के लिए आया नफीस जेपी अस्पताल ले गया था। टीटी नगर पुलिस मर्ग 09/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। प्रकरण की जांच एएसआई कमलेश कुमार (ASI Kamlesh Kumar) कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी पड़ताल की जा रही है। जिसमें प्रगति परिसर में हुए हादसे को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लेना बाकी है। शव को पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) भेज दिया गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।