Bhopal News: मोड़ पर असंतुलित बाइक खंती में गिरी, एक की मौत

Share

Bhopal News: बाइक चला रहा व्यक्ति और पीछे बैठे व्यक्ति की पुलिस को नहीं मिली अभी जानकारी

Bhopal News
कोलार थाना, जिला भोपाल—फाइल फोटो

भोपाल। तेज रफ्तार बाइक मोड पर असंतुलित होकर खंती में जा गिरी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहे व्यक्ति और पीछे बैठा युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गए। यह दुर्घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के कोलार इलाके में हुई थी। इधर, हबीबगंज इलाके में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर लिया है।

इसलिए नहीं मिला घायलों का सुराग

कोलार थाना पुलिस के अनुसार 27 दिसंबर की शाम लगभग पांच बजे सड़क हादसे की सूचना मिली थी। घटना ग्राम गोल के पास खंती में हुई थी। मौके पर पुलिस को एक अपाचे बाइक एमपी—04—क्यूआर—4969 मिली। इस हादसे में परमसुख अहिरवार पिता झब्बूलाल अहिरवार उम्र 70 साल की मौत हो गई है। वह अमरावत इलाके में रहता था। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह बाइक से दो अन्य व्यक्तियों के साथ साप्ताहिक हाट में आया था। वहां से निकलकर तीनों एक ही बाइक से जा रहे थे। तभी घटनास्थल के नजदीक मोड़ पर खंती में तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर गिर गई। इसमें परमसुख अहिरवार (Paramsukh Ahirwar) की मौके पर मौत हो गई। जबकि घायलों को स्थानीय नागरिकों की मदद से अस्पताल भेज दिया गया। दोनों जख्मी किस अस्पताल में हैयह पता नहीं चल सका है। कोलार पुलिस मर्ग 71/21 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: युवती के साथ छेड़छाड़

हार्ट अटैक से मौत होने की संभावना

Bhopal News
हबीबगंज थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

पुलिस ने मर्ग जांच के बाद 1732/21 धारा 279/337/304—ए (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारना और दुर्घटना में मौत) का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जिस अपाचे से दुर्घटना हुई थी उसको आरोपी बनाया है। इधर, हबीबगंज पुलिस मर्ग 57/21 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। घटना अग्रवाल अस्पताल के नजदीक अरेरा कॉलोनी में 27 दिसंबर की दोपहर बारह बजे हुई थी। पुलिस को मौत की सूचना हरीश राजपूत (Harish Rajput) ने दी थी। शव की पहचान बबलू तोमर पिता लक्ष्मण तोमर उम्र 47 साल के रुप में हुई है। वह ईश्वर नगर इलाके में रहता था। पुलिस ने बबलू तोमर (Bablu Tomar) की हार्ट अटैक से मौत होने की संभावना जताई है। वह प्रायवेट इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। वह चक्कर आने के बाद बेसुध होकर गिर गया था। पुलिस ने दोनों शव पीएम के लिए भेज दिए हैं।

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Cyber Fraud: शिवपुरी से दो जालसाज गिरफ्तार
Don`t copy text!