पीपुल्स हॉस्पिटल में मरीजों के परिजन ने किया हंगामा, वीडियो वायरल

Share

कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा कोरोना पॉजीटिव

People's Hospital Video
हॉस्पिटल में हंगामा करते परिजन

भोपाल। राजधानी भोपाल के निजी अस्पताल में मरीजों ने हंगामा कर दिया। सुविधाएं न मिलने पर मरीजों डॉक्टर्स को घेर लिया। घटना का वीडियो (People’s Hospital Video) जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो पीपुल्स हॉस्पिटल (People’s Hospital Video) भोपाल का है। वीडियो में मरीज और उनके परिजन गंभीर आरोप लगाते सुनाई दे रहे है। जानकारी के मुताबिक कोरोना पेशेंट के साथ-साथ अन्य समस्याओं से पीड़ित मरीजों के साथ भी लापरवाही बरती जा रही है। लिहाजा मरीजों के परिजन का गुस्सा फूट पड़ा। वहीं कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा (PC Sharma) को भी कोरोना हो गया है। उन्हें चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital) में भर्ती कराया गया है।

अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप

मरीजों और उनके परिजन ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए है। मरीजों का आरोप है कि कोई उनकी सुनने को तैयार नहीं, किसी को सांस लेने में दिक्कत है तो ऑक्सीजन भी नहीं दी जा रही। मेडिसिन भी नहीं खिलाई जा रही है। टेंपरेचर तक चैक नहीं किया जा रहा है। डॉक्टर मरीजों को देखने के लिए तैयार नहीं है। इससे अच्छा तो घर भेज दिया जाए। बताया जा रहा है कि अस्पताल में अन्य मरीजों को भी कोरोना पेशेंट के साथ भर्ती किया जा रहा है। इससे पहले चिरायु हॉस्पिटल भोपाल का भी एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था। उस वीडियो में कोरोना पॉजीटिव मरीज चिरायु हॉस्पिटल की छत पर डांस करते नजर आ रहे थे।

देखें वीडियो

पीपुल्स हॉस्पिटल भोपाल में हंगामा करते मरीजों के परिजन

Gepostet von The Crime Info am Freitag, 31. Juli 2020

पीसी शर्मा को हुआ कोरोना

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। उन्होंने शुक्रवार को कोरोना जांच कराई थी। जिसकी रिपोर्ट देर रात आई। रिपोर्ट आने के बाद पीसी शर्मा चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती हो गए है। उन्होंने मिलने वालों से अपील की है कि वो भी अपनी जांच करा ले। शर्मा ने एक वीडियो जारी करते हुए मिलने वालों को जांच कराने और क्वारंटाइन होने की अपील की है।

यह भी पढ़ें:   महानायक को महामारी ने घेरा, बेटे अभिषेक बच्चन को भी हुआ कोरोना

सुनिए क्या कहा पीसी शर्मा ने

कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा कोरोना पॉजीटिव, मिलने वालों से की अपील

Gepostet von The Crime Info am Freitag, 31. Juli 2020

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री की विधानसभा में ‘माफियाराज’, पुलिस पर चढ़ाया ट्रैक्टर

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!