Madhya Pradesh : अव्यवस्थाओं की हद ! नहीं मिली एंबुलेंस, मरीजों ने स्कूटी पर तोड़ा दम

Share

इंदौर के बाद खंडवा से भी सामने आया दिल दहलाने वाला मंजर, देखें वीडियो

खंडवा की तस्वीर

इंदौर। देश और प्रदेश कोरोना महामारी से लड़ रहा है, तो क्या अन्य मरीजों को मरने के लिए छोड़ दिया जाएगा ? क्या अव्यवस्थाओं की वजह से लोगों की जान जाती रहेगी ? ये सवाल किसी को तीखें जरूर लग सकते है, लेकिन एक ही दिन में सामने आई दो तस्वीरें देखने के बाद हर किसी के जहन में ये सवाल गूंजेंगे। मंगलवार को मध्यप्रदेश में दो घटनाएं सामने आई। पहली इंदौर (Indore) से है, दूसरी खंडवा (Khandwa) से। दोनों ही मामलों में समय पर इलाज न मिलने की वजह से मरीज की मौत हो गई। मुश्किल वक्त में मरीज को एंबुलेंस (Ambulance) नहीं मिल पाई। मरीजों को इलाज न मिलने के मामले अलग-अलग इलाकों से सामने आ रहे है। प्रशासन और स्वास्थ्य अमला कोरोना से लड़ने में लगा हुआ है। लिहाजा अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को इलाज न मिल पाने के मामले बढ़ते जा रहे है।

इंदौर (Indore) के बड़वाली चौकी इलाके (Badwali Choaki Area) में रहने वाले पांडू राव चांदने (Pandu Rao Chandne) की तबियत बीते 8 दिनों से खराब थी। परिजन उन्हें लेकर क्लॉथ मार्केट अस्पताल (Cloth Market Hospital) पहुंचे थे। जहां से दवाई देकर उन्हें घर भेज दिया गया था। परिजन के मुताबिक पांडू राव को तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। सोमवार को भी तबियत बिगड़ी थी, क्लॉथ मार्केट अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन पांडू राव को भर्ती करने की बजाए उन्हें एक बार फिर दवा देकर घर लौटा दिया गया था। मंगलवार को जब पांडू राव की तबियत ज्यादा खराब होने लगी तो परिजन ने एंबुलेंस बुलाने के लिए फोन लगाया। परिजन के मुताबिक वो करीब एक घंटे तक इंतजार करते रहे लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। जिसके बाद पांडू राव के बड़े भाई और पत्नी उन्हें स्कूटी पर लेकर क्लॉथ मार्केट अस्पताल से एमवाय अस्पताल (MY Hospital) पहुंचे। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पांडू राव एक सीमेंट की दुकान पर काम करते थे। उनके तीन बच्चे है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: बालिका समेत 4 व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

यह भी पढ़ेंः जानिए क्यों कुछ घंटों में ही निरस्त हो गया स्कूलों की फीस माफी का आदेश

व्यवस्थाओं की पोल खोलते इस मामले पर फिलहाल सरकार और प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है। कोई भी पांडू राव की मौत की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहता। वहीं विपक्ष इस मामले में हमलावर है। कांग्रेस मीडिया सेल के चेयरमैन जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने मुख्यमंत्री से सवाल किए है। उन्होंने ट्वीट किया कि- आदरणीय मुख्यमंत्री जी, अगर इस तस्वीर से आपकी चेतना जागे तो इंदौर पर रहम करो..।

देखें इंदौर का वीडियो

वहीं मंगलवार को ही खंडवा (Khandwa) से ऐसा ही मामला सामने आया। यहां समय पर इलाज न मिलने की वजह से एक बुजुर्ग की स्कूटी पर ही मौत हो गई। खडकपुरा अग्रवाल धर्मशाला वाली गली में रहने वाले 65 वर्षीय शेख हमीद (Shaikh Hameed) की मंगलवार को अचानक तबियत बिगड़ गई। उन्हें सीने में दर्द और घबराहट होने लगी। उनकी पत्नी ने गुलशन नगर में रहने वाले बेटे सईद को फोन पर जानकारी दी। सईद ने 108 पर कॉल किया। लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सईद ने 100 डायल करके भी मदद मांगी लेकिन नाकामयाबी ही हाथ लगी। जिसके बाद सईद स्कूटी से अपने माता-पिता के घर पहुंचे। स्कूटी पर ही शेख हमीद को बैठाकर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल के गेट पर ही शेख हमीद ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ेंः एफआईआर दर्ज होने पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने पूछा- भाजपा अध्यक्ष पर क्यों नहीं

यह भी पढ़ें:   कांग्रेस ने केरल के छात्रों को बस से घर भेजा, वहां फंसे मध्यप्रदेश के युवकों ने मांगी मदद

घटना सामने आने के बाद पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता अरुण यादव (Arun Yadav) ने पूछा कि- शिवराज जी, आखिरकार मध्यप्रदेश में हो क्या रहा है, आज खण्डवा में भी एम्बुलेंस उपलब्ध न होने से एक गरीब की और मौत ?

देखें वीडियो

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!