पन्ना में तेज रफ्तार बस पलटी, दो छात्रों की मौत, 21 घायल

Share

स्कूल जा रहे थे छात्र, रामखिरिया गांव के पास हुआ हादसा

Rajsthan Road Mishap
सांकेतिक फोटो

पन्ना। Panna Bus Accident मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में बस पलटने से 2 छात्रों की मौत हो गई, वहीं बस में सवार 21 लोग घायल हो गई। घटना जिले से करीब 35 किलोमीटर दूर रामखिरिया गांव के पास हुई। जब पन्नाखेड़ा गांव से पन्ना जा रही तेज रफ्तार बस अचानक पलट गई। बृजपुर थाना टीआई सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि हादसे में दो छात्रों की मौत हुई है।उन्होंने बताया कि हादसे में मारे गये छात्रों की पहचान राम भरोसे और लक्ष्मण यादव के रुप में हुई है। दोनों गजना धर्मपुर गांव के निवासी हैं और 11वीं कक्षा के छात्र हैं। दोनों छात्र बृजपुर के सरकारी स्कूल में पढ़ने जा रहे थे। शर्मा ने बताया कि हादसे में 15 छात्रों सहित 21 लोग घायल हो गए। बस में सवार छात्र बृजपुर स्थित अपने स्कूल में पढ़ने जा रहे थे। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया और फिलहाल उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

बारातियों से भरी बस पलटी

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में गोवर्धन थानाक्षेत्र के नीमगांव में राधाकुण्ड बाईपास रिंग रोड पर रविवार देर रात बारातियों से भरी बस एक मोड़ पर अनियन्त्रित होकर खेत में पलट गई जिससे 24 से अधिक बाराती घायल हो गए। गोवर्धन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डा. रूपेंद्र सिंह ने बताया, ‘‘रविवार आधी रात के बाद 24 से अधिक बस यात्रियों को सीएचसी लाया गया। अधिकतर का उपचार वहीं किया गया जबकि पांच लोगों को हालत नाजुक होने के मद्देनजर उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया।’’ पुलिस के मुताबिक रविवार को छाता कोतवाली क्षेत्र के चैमुहां कस्बा निवासी रोहतान सिंह के पुत्र लोकेश की बारात बरसाना के महरौली गांव गई थी। वहीं से शादी के पश्चात बाराती बस से नीमगांव से राधाकुण्ड बाईपास रोड से होते हुए लौट रहे थे। एक मोड़ पर चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस खेत में पलट गई। पुलिस ने बताया कि बस के पलटने के बाद खिड़कियों के टूटे शीशे से लोग बाहर निकले। हादसे की जानकारी होने पर स्थानीय लोग भी मदद करने आ गए।

यह भी पढ़ें:   Twins Murder Case : जुड़वा भाइयों की हत्या के आरोपी ने जेल में भगवान से मांगी माफी और लगा ली फांसी
Don`t copy text!