Bhopal Gun Shot: सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना, पुरानी रंजिश की संभावना
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पिपलानी इलाके में बाइक सवार दो युवकों ने हवा में गोली चलाकर (Bhopal Gun Shot) सनसनी फैला दी। हालांकि यह वारदात (Bhopal Crime News) किसने की यह पता नहीं चल सका है। पुलिस को घटना के सीसीटीवी फुटैज भी मिले है। जिसमें बाइक की जानकारी सामने आई है। पुलिस पुरानी रंजिश पर हमले की अटकल लगा रही (MP Crime News) है।
थाने में अफसर मौन
पिपलानी थाना पुलिस के अनुसार घटना 7 मार्च की रात लगभग साढ़े नौ बजे की घटना है। यह घटना इंद्रपुरी इलाके में हुई थी। शिकायत अविनाश आनंद (Avinash Aanand) ने दर्ज कराई है। वह एलएनसीटी कॉलेज (LN City College Crime News) में पढ़ाई करता है। उसने पुलिस को बताया कि उसका नाम पुकारते हुए दो युवक पल्सर बाइक से आए थे। उन्होंने हवा में एक—एक करके दो फायर किए। इस मामले में पिपलानी थाना पुलिस कोई आधिकारिक बयान नहीं दे सकी। हालांकि एएसपी राजेश सिंह भदौरिया (ASP Rajesh Singh Bhadoriya) ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति ने कुछ दिनों पहले मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। यह हमला भी उसी कारण किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 324/336/506/34 (धारदार हथियार से हमला, हवाई फायर, धमकाना और एक से अधिक आरोपी) का प्रकरण दर्ज किया गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 और 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।