Bhopal News: स्वतंत्रता दिवस वाले दिन फिलीस्तीन का झंडा फहराया

Share

Bhopal News: एमपी के डिप्टी सीएम भी झंडे को विवादित तरीके से लगाने पर विपक्ष के निशाने पर आए, वहीं राष्ट्रीय ध्वज के अपमान करने पर कपड़ा कारोबारी को पुलिस ने हिरासत में लिया

Bhopal News
यह वो दुकान जिसके बाहर फिलीस्तीन का झंडा लगा हुआ ​था।

भोपाल। भारत के राष्ट्रीय ध्वज को लेकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल विपक्ष के निशाने पर हैं। उन्होंने सागर झंडा वंदन करते वक्त राष्ट्र ध्वज अपने सीने पर उल्टा लगा लिया था। जिसके बाद एमपी के अलावा कई राज्यों में सोशल मीडिया में वे ट्रोल हो गए हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि यह दोनों विषय अलग—अलग हैं। जिसको एक—दूसरे से जोड़ना ठीक नहीं हैं। इधर, स्वतंत्रता दिवस वाले दिन भोपाल (Bhopal News) शहर के गौतम नगर में एक कारोबारी ने फिलीस्तीन का झंडा लहरा दिया। जिसमें पुलिस ने उस कारोबारी को हिरासत में ले लिया है।

राष्ट्रीय ध्वज अपमान का प्रकरण दर्ज

गौतम नगर (Gautam Nagar) थाना पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना 15 अगस्त को मिली थी। यह जानकारी क्षेत्रीय पार्षद के जरिए पुलिस थाने में पहुंची थी। पुलिस को बताया गया था कि पीजीबीटी कॉलेज (PGBT College) के पास मेन रोड पर न्यू फैशन लेडीज टेलर्स (New Fashion Ladies Tailor) की दुकान है। यहां भारत का झंडा नीचे और फिलीस्तीन (Palestine flag) का झंडा उपर करके लहराया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने शांति भंग होने की स्थिति पर उसे दुकान से उठाकर ले आई। दुकानदार का नाम अब्दुल हफीज (Abdul Hafeez) पिता अब्दुल वहीद उम्र 39 साल है। वह पीजीबीटी कॉलेज के सामने रहता है। पुलिस ने उसके खिलाफ प्रकरण 326/24 दर्ज कर उसको हिरासत में ले लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Rape News: एफसीआई का मैनेजर बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार
Don`t copy text!