Bhopal News: पिता—पुत्र को चाकू मारा

Share

Bhopal News: गुटखे का पैसा मांगने पर किया हमला, जख्मी दुकानदार माउंट अस्पताल के आईसीयू में भर्ती

Bhopal News
सांकेतिक चित्र साभार

भोपाल। गुटखे के पैसे मांगने पर एक दुकानदार की जांघ में चाकू घोंप दिया। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कटारा हिल्स थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। जख्मी उस वक्त बेटे की मदद से दुकान बंद कर रहा था। हमलावरों में पड़ोस में दुकान चलाने वाला और उसके तीन साथी आरोपी है। जख्मी को माउंट अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। पुलिस को अस्पताल से ही हमले की सूचना मिली थी।

बेटे ने लोगों से मदद मांगकर पिता की जान बचाई

कटारा हिल्स (Katara Hills) थाना पुलिस के अनुसार इस मामले में 174/23 धारा 294/324/506/34 (गाली—गलौज, धारदार हथियार से हमला, धमकाना और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज कर लिया गया है। आरोपी मनोज वर्मा (Manoj Verma) और उसके तीन अन्य साथी है। हमले की यह घटना 20 अगस्त की रात लगभग 10 बजे हुई थी। मारपीट की वारदात आम्रपाली मार्केट (Amrapali Marcket) में हुई। यहां राजपूत पान पैलेस (Rajput Paan Palace) है। जिसको श्याम सिंह राजपूत (Shyam Singh Rajput) पिता मुल्लू सिंह राजपूत उम्र 52 साल चलाता है। वह बागमुगालिया में स्थित लहारपुर इलाके में रहता है। पुलिस ने इस मामले में 20—21 अगस्त की रात को प्रकरण दर्ज किया। जख्मी श्याम सिंह राजपूत ने बताया कि वह दुकान बंद करने जा रहा था। बेटे अजय राजपूत (Ajay Rajput) से ताला निकालने को बोला। तभी बाजू में मोबाइल दुकान चलाने वाला मनोज वर्मा आकर गुटखा मांगा। उसने गुटखा दे दिया जिसे लेकर वह जाने लगा। दुकान बंद हो रही थी इसलिए उसने पैसा मांग लिया। इसी बात पर वह भड़क गया। वह गाली—गलौज करने लगा। तभी वहां उसके साथ खड़े तीन युवकों में से एक ने चाकू निकालकर बाएं पैर की जांघ में मार दिया। इसके अलावा चाकू के वार कई अन्य जगह भी लगे हैं। बेटे ने लोगों से मदद मांगी तो आरोपी वहां से भाग गए। जख्मी श्याम सिंह राजपूत का अभी माउंट अस्पताल (Mount Hospital) में इलाज चल रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   केरोसिन डालकर पत्नी को किया आग के हवाले, चीखें सुनकर घबरा गया पति
Don`t copy text!