Bhopal News: पोल पर काम करते वक्त करंट लगने से झुलसा था, पुलिस ने शव पीएम केे लिए भेजा
भोपाल। बिजली विभाग के एक आउटसोर्स कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के स्टेशन बजरिया थाना क्षेत्र की है। कर्मचारी खंबे पर काम कर रहा था। तभी उसे करंट लग गया था। जिस कारण वह पोल से नीचे गिरकर बुरी तरह से जख्मी हो गया था।
यह बता रही है पुलिस
स्टेशन बजरिया (Station Bajariya) थाना पुलिस के अनुसार चांदबड़ स्थित सब स्टेशन में आउटसोर्स कर्मचारी तैनात था। दुर्गेश नागफासे (Durgesh Nagfase) पिता स्वर्गीय शिवनारायण नागफासे उम्र 31 साल गोविंदपुरा स्थित जनता क्वार्टर में रहता था। वह एमपीपीईबी (Electricity Department) में आउटसोर्स कर्मचारी था। पुलिस ने बताया कि दुर्गेश नागफासे 21 जुलाई की शाम छह बजे चांदबड़ सब स्टेशन में बिजली बनाने का काम कर रहा था। इसके लिए वह खंभे पर चढ़ा तो उसे जोरदार करंट और गिर गया। उसको इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले जाया गया। उसकी इलाज के दौरान शाम सात बजे मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मौत की वजह अभी साफ नहीं हैं। उसे करंट लगा अथवा पोल से गिरकर शरीर में आई चोट से मौत हुई है यह पीएम रिपोर्ट में साफ होगा। जिसके बाद वह जांच के बिंदु तय करेगी। मामले की जांच एसआई राम भरोसे (SI Ram Bharose) कर रहे हैं। स्टेशन बजरिया पुलिस मर्ग 25/24 दर्ज कर लिया है।
(सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।