Bhopal Gun Shot: वारदात को अंजाम देने आए नकाबपोश बदमाशों की तलाश जारी, घायल को हमीदिया अस्पताल भेजा गया
भोपाल। एमपीईबी के आउटसोर्स लाइनमैन को वसूली के दौरान गोली मार दी गई। गोली कर्मचारी की जांघ में लगी है। यह वारदात भोपाल (Bhopal Gun Shot) देहात क्षेत्र में स्थित नजीराबाद इलाके की है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। फिलहाल हमले की वजह और हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है।
लोगों ने नहीं सुनी गोली चलने की आवाज
नजीराबाद (Nazirabad) थाना पुलिस के अनुसार हमले में मजीदगढ़ निवासी अशोक साहू (Ashok Sahu) जख्मी है। वह बिजली विभाग में आउटसोर्स कर्मचारी है। घटना 21 जनवरी की सुबह हुई थी। वह बिजली बिल वसूली के लिए मेंगरा नवीन बिजावर जोड़ पर था। तभी बाइक सवार नकाबपोश हमलावर आए और उस पर गोली चला दी। गोली आउटसोर्स कर्मचारी की जांघ में लगी है। घायल लाइनमैन को हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले जाया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गई थी। लोगों का कहना है कि उन्होंने गोली की आवाज नहीं सुनी है और न ही घटना देखी है। पुलिस अस्पताल पहुंच गई है जहां घायल लाइनमैन के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।