MP Political News: सरकार विरोधी लहर को थामने में जुटे शिवराज सिंह चौहान

Share

MP Political News:भाजपा संगठन के अलावा मंत्रियों को जनता के बीच जाकर नब्ज टटोलने की दी जा रही सलाह, बढ़ती महंगाई, भारी टैक्स, कोविड के कारण ड्रॉप आउट बच्चों, भ्रष्टाचार समेत कई अन्य मुद्दों को उठाने में नाकाम कांग्रेस

MP Political News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मध्यप्रदेश (MP Political News) में इस साल नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होना तय है। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी बहुत ज्यादा सक्रिय हो गई है। वहीं विपक्ष में कांग्रेस पार्टी (MP Congress News) मैदान से नदारद है। वह जनता के बीच अब तक अपनी पहुंच बनाने में नाकाम साबित हो रही है। भाजपा (MP BJP News) सरकार विरोधी लहर को थामने के लिए कई विकल्पों पर काम कर रही है। जबकि कांग्रेस उन्हीं विकल्पों को अपनाकर अपनी लोकप्रियता (Anti Incumbency) खो रही है। मतलब साफ है कि सड़क और जनता से दूर कांग्रेस के लिए यह बहुत महंगा साबित होने वाला है। इसी तरह भाजपा अपनी रणनीति पर अब तक कामयाब होती दिखाई दे रही है।

कई इवेंट सीएम के नाम पर दिए गए

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) लगातार संगठन और मंत्रियों से फीडबैक ले रहे हैं। इसमें वे कई तरह से काम भी कर रहे हैं। ऐसा ही आयोजन उन्होंने अपने जन्मदिवस पर किया था। इस दौरान उन्होंने पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण करने का अभियान चलाया। इसमें सीएम की दी हुई लाइन के अलावा अन्य किसी नेता ने कोई अनूठी पहल नहीं की। हालांकि भोपाल के मध्य विधानसभा से पूर्व विधायक रहे ध्रुव नारायण सिंह (EX MLA Dhruvnarayan Singh) ने मौका भुनाया। उन्होंने मध्य विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में 54 पेड़ लगाने का लक्ष्य लिया। वहीं रविवार को आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने 1100 से अधिक बालिकाओं के बीच पहुंचकर उनका पूजन भी किया। यह आयोजन बारह नंबर के नजदीक मल्टी पर रखा गया था। यहां करीब 60 हजार मतदाता है जो विधायक का नाम तय करते हैं। यह विधानसभा पहले भाजपा के पास थी। जिसे 2018 में कांग्रेस नेता आरिफ मसूद ने छीन लिया था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सोने-चांदी के जेवरात समेत डेढ़ लाख रूपए का माल चोरी 

यह दिख रही है रणनीति

MP Political News
रविवार को आयोजित कार्यक्रम में बालिका जो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मुखौटा पहनकर कार्यक्रम में पहुंची थी।

इसमें महत्वपूर्ण योगदान पूर्व मंत्री पीसी शर्मा (EX Minister PC Sharma) ने दिया था। दरअसल, वे मल्टी के वोटरों के बीच सेंध लगाने में कामयाब हो गए थे। वहीं पुराने शहर में स्थित जहांगीराबाद और ऐशबाग के वोट अपने पक्ष में गिराने में मसूद कामयाब हो गए थे। इसी फॉर्मूले पर नरेला विधानसभा से मंत्री विश्वास सारंग (Minister Vishwash Sarang) सेंध लगा रहे हैं। वे क्षेत्र जो मसूद के इलाके में आते हैं लेकिन, नरेला विधानसभा के संपर्क में है उन इलाकों पर सारंग लंबे अरसे से काम कर रहे है। जिसका फायदा इस साल चुनाव में देखने को मिल सकता है। मतलब साफ है कि आरिफ मसूद (Arif Masood) के लिए यह चुनाव आसान नहीं रहने वाला है। इसी तरह पीसी शर्मा की घेराबंदी में उमाशंकर गुप्ता जुटे हुए हैं। इन दोनों क्षेत्रों में भाजपा विकास यात्रा और सीएम के जन्मदिन के जरिए आयोजित कार्यक्रमों में खोई हुई साख (MP Political News) को बनाने का प्रयास कर रही है। लेकिन, कांग्रेस के सारे यौद्धा चारों खाने चित हैं।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

YouTube video

हमने लाल और हरी गोली का अंतर न समझाया होता तो अस्पताल में वह आती ही नहीं…समाचार के बाद अस्पतालों में दवा का इंतजाम तो हुआ। वीडियो को पूरा एक बार जरूर सुनना। शायद आपको हमारी गंभीर पत्रकारिता के जज्बे का अहसास हो सके।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Political News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत 
Don`t copy text!