Bhopal Gun Shot: प्रधानमंत्री की सुरक्षा इंतजामों के रिहर्सल के दौरान हुई बीच शहर में यह घटना, महिला ने बातचीत करने से इंकार करने पर किया था फायर
भोपाल। बाणगंगा इलाके में फिर गोली चल गई। यह घटना भोपाल (Bhopal Gun Shot) शहर के टीटी नगर इलाके में हुई है। यहां कुछ दिनों पहले भी गोली चली थी। उस वक्त यह सामने आया था जिस पर गोली चली वह पुलिस रिकॉर्ड में फरार चल रहा था। अब ताजा घटनाक्रम उस वक्त हुआ जब भोपाल शहर पीएम नरेंद्र मोदी की अगवानी पूर्व हाई अलर्ट मोड पर हैं। आरोपी ने गोली महिला पर चलाई थी। जिससे वह बातचीत करने के लिए बोल रहा था।
इस कारण आरोपी ने चलाई गोली
यह घटना टीटी नगर थाना क्षेत्र स्थित कस्तूरबा अस्पताल (Kasturba Hospital) के नजदीक हुई। पीड़िता सीता चौहान (Seeta Chauhan) पति विजय चौहान उम्र 30 साल है। वह सुबह करीब 11 बजे गुरुवार को काम से जा रही थी। वह मूलत: आलूखेड़ी पचोर जिला राजगढ़ की रहने वाली है। आरोपी उसके ही गांव का रहना वाला राज उर्फ लाला उर्फ किशन लाल (Raj@Lala@Kishanlal) है। वह अभी बाणगंगा क्षेत्र में ही रहता है। उसने सीता चौहान से कहा कि वह उससे मुलाकात और बातचीत क्यों नहीं करती है। उसने ऐसा करने से इनकार किया तो अवैध कट्टा निकालकर फायर कर दिया। महिला उसके कट्टे से चली गोली से बची तो उसने उसके सिर पर कट्टे का बट मार दिया। इससे महिला का खून निकलने लगा और आरोपी मौके से फरार हो गया।
अब यह कर रही है पुलिस
टीटी नगर पुलिस ने इस मामले में 30 मार्च की दोपहर साढ़े तीन बजे 172/23 धारा 294/323/307 (गाली—गलौज, मारपीट और हत्या के प्रयास का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। जिसमें आरोपी राज उर्फ लाला उर्फ किशन लाल है। घटना (Bhopal Gun Shot) के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले भी कट्टे से फायर हुआ था। उस मामले के भी आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। उस वक्त गोली फैजल को लगी थी। जिसकी शादाब से रंजिश चल रही है। यह घटना भी बाणगंगा इलाके में हुई थी।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।