Bhopal Crime: एकतरफा प्यार का ऐसा आत्मघाती जुनून

Share

लड़की ने इंकार किया तो खुद को गले और हाथ में मार लिया चाकू

Nehru nagar main Ladki ke liye hath kata
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) सिरफि रे आशिक ने एक युवती (Bhopal Molestation Case) का जीना दुश्वार कर दिया है। वह उससे प्यार करता (Bhopal One Side Love Story) है और शादी करना चाहता है। उसको युवती के अलावा उसका परिवार कई बार समझाईश दे चुका है। लेकिन, उसकी जिद है कि वह शादी युवती से करेगा नहीं तो अपनी जान (Bhopal Suicide Attempt Case) दे देगा। मामला मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) का है। युवती के इंकार करने से नाराज आरोपी ने अपने शरीर पर चाकू (Bhopal Majnu Kand) से कई जगह वार कर लिए। यह सारा नजारा देखकर युवती बदहवास हो गई और वह थाने पहुंच गई।

कमला नगर थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि पीड़ित युवती की उम्र 20 साल है। वह राहुल नगर इलाके में रहती है। घर पर ही उसके किराने की दुकान है। जहां वह अक्सर आता—जाता था। युवती उसकी नीयत नहीं जानती थी। इसलिए वह उससे बोलचाल करती थी। लेकिन, कुछ महीने पहले उसने प्रेम का प्रस्ताव उसके सामने रख दिया। उसका कहना था कि वह उससे प्यार करता है। युवती ने इस रिश्ते को अव्यवहारिक बताते हुए इनकार कर दिया। मामला कुछ दिन शांत रहा। वह दुकान आता तो युवती वहां से चली जाती थी। इशारों ही इशारों में उसने आरोपी रोशन की हरकतों के बारे में परिजनों को बता दिया था। आरोपी सुधरने की बजाय अकेला पाकर बातचीत करने की कोशिश करता था।

यह भी पढ़ें:   आमने-सामने से टकराए दो ट्रक, जिंदा जल गए ड्राइवर, देखें वीडियो
लड़की को लगा मजाक कर रहा है

आरोपी रोशन 25 मई की शाम 4 बजे दुकान पहुंच गया। उस वक्त पीड़ित युवती अकेली थी। उसने कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है। रिश्तों को ठुकराते हुए युवती ने उसको वहां से जाने के लिए कहा। आरोपी जाने की बजाय कहने लगा कि वह उसके सामने अपने आपको खत्म कर लेगा। युवती हंस दी तो आरोपी रोशन (Roshan) ने साथ लेकर आया चाकू निकाल लिया। युवती को लगा कि आरोपी हमला करेगा। लेकिन, उसने अपने हाथ और गले में चाकू मार लिया। खून निकलते देखकर युवती ने शोर मचाकर परिजनों को बुलाया। इसके बाद पीड़ित परिवार थाने पहुंचा और आरोपी रोशन के खिलाफ धारा 309 (आत्महत्या की कोशिश) के तहत मुकदमा दर्ज कराया।

अपील

क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: टीबी अस्पताल के स्टोर रूम से कबाड़े का माल चोरी
Don`t copy text!