Bhopal Murder News: भोपाल देहात क्षेत्र के बैरसिया इलाके में दो गुटों के बीच हुआ था खूनी संघर्ष, एक की मौत, आधा दर्जन से अधिक जख्मी
भोपाल। पैसों के लेन—देन पर हुए विवाद के बाद हत्या (Bhopal Murder News) कर दी गई। यह मामला भोपाल देहात (Bhopal News) क्षेत्र के बैरसिया इलाके का है। दोनों पक्षों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ है। जिसमें एक पक्ष की तरफ से जख्मी व्यक्ति की मौत हो गई। दोनों तरफ आधा दर्जन से अधिक लोग (Bhopal Attempt To Murder) जख्मी है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। जख्मी को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भेजा गया है।
धारा बढ़ाने की तैयारी शुरु
बैरसिया थाना पुलिस के अनुसार 10—11 जनवरी की रात लगभग एक बजे 18/22 धारा 307/294/323/452/34 (जानलेवा हमला, गाली—गलौज, मारपीट, घर में घुसना और एक से अधिक आरोपी) का प्रकरण दर्ज किया गया है। शिकायत रवि दांगी पिता भैया लाल दांगी उम्र 28 साल ने दर्ज कराई है। वह सेमरा कला इलाके में रहता है। रवि दांगी (Ravi Dangi) का परिवार खेती के साथ मजदूरी भी करता है। इस मामले में आरोपी राजवीर लोधी (Rajveer Lodhi), रामवीर (Ramveer) और अन्य है। हमले में जख्मी रवि दांगी का भाई योगेश दांगी उर्फ भूरा (Yogesh Dangi @ Bhura) है। जानलेवा हमला 10 जनवरी की रात लगभग नौ बजे किया गया था। आरोपी पक्ष योगेश दांगी को घर से अगवा कर ले गया था। फिर उसको बुरी तरह से रॉड और डंडों से पीटा गया। जिसमें योगेश दांगी उर्फ भूरा की बैरसिया अस्पताल में मौत हो गई। बैरसिया पुलिस मर्ग 04/22 दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस धारा 302 बढ़ाने जा रही है।
हमले के पीछे यह है वजह
इसी खूनी संघर्ष में पुलिस ने दूसरा मुकदमा 19/22 धारा 307/323/294/34 जानलेवा हमला, मारपीट, गाली—गलौज और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण दर्ज किया है। यह घटना सेमरा कला मंदिर के पास हुई थी। शिकायत राजवीर लोधी पिता राधेश्याम लोधी उम्र 22 साल ने दर्ज कराई है। इस मामले में आरोपी रवि दांगी (Ravi Dangi), योगेश दांगी (Yogesh Dangi) और नवनीत राम (Navneet Ram) है। हमले में राजवीर लोधी गंभीर रुप से जख्मी है। एसपी देहात क्षेत्र किरणलता केरकेट्टा (SP Kiranlatha Kerketta) ने बताया कि दोनों गुटों के बीच 08 जनवरी को विवाद हुआ था। उस वक्त अपने खरीदे हुए सामान को दिखाने को लेकर कहासुनी हुई थी। तब एक पक्ष ने अपनी उधार दी गई रकम मांग ली थी। जिसके बाद नाराज दूसरे गुट ने युवक को घर से अगवा कर लिया था। जिसके बाद दूसरे गुट ने हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।