Gwalior News: मंदिर के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत 

Share

Gwalior News: पुलिस का दावा हार्ट अटैक से गई जान, सिर पर चोट के निशान से फैला हुआ है भ्रम

Gwalior News
ग्राफिक डिजाईन टीसीआई

ग्वालियर। मंदिर के भीतर एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। यह घटना मध्यप्रदेश (Gwalior News) के ग्वालियर शहर की है। जिस युवक की मौत हुई उसके सिर पर चोट के निशान है। हालांकि पुलिस हार्ट अटैक से मौत होने का दावा कर रही है।

यह बोले थाना प्रभारी

यह घटना सोमवार सुबह लगभग पांच बजे जनक गंज इलाके में हुई है। थाना प्रभारी आलोक परिहार (TI Alok Parihar) ने बताया कि यह घटना गोल पहाड़िया इलाके में हुई है। शव की पहचान जनक गंज थाना क्षेत्र स्थित गोल पहाड़िया के नजदीक साहिबा की बगिया निवासी अमर रजक (Amar Rajak) पुत्र रामबाबू रजक के रूप में हुई है। नवरात्र में रोज सुबह अपने घर के पास स्थित माता के मंदिर पर जाता था। मंदिर में कोई अन्य व्यक्ति उस वक्त नहीं था। लोगों ने तुरंत उसके परिजनों को सूचना दी। मामले की जांच करने जनक गंज थाने के एसआई पप्पू यादव (SI Pappu Yadav) मौके पर पहुंचे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि हमने अभी मर्ग कायम किया है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद जांच के बिंदु तय करेंगे।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Gwalior News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Jabalpur CBI News: तीन पब्लिशर्स के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा
Don`t copy text!