Bhopal News: जांच करने पहुंची पुलिस को नहीं मिले ऐसे सबूत की वह कोई अपराध की रूपरेखा तय कर पाए
भोपाल। सड़क पर दो व्यक्ति जख्मी हालत में पुलिस को मिले। इसमें से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र का है। जिसमें पुलिस यह तय नहीं कर पाई है कि दोनों जख्मी किन कारणों से हुए। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। वह प्रत्यक्षदर्शियों की तलाश कर रही है। जिससे यह साफ हो सके कि मामला किस तरह का है।
इसलिए शंका जता रही है पुलिस
मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस के अनुसार 1 जून की रात लगभग 11 बजे जानकारी थाने को मिली थी। पुलिस को विन—विन ऑटो मोबाइल्स के नजदीक दो व्यक्ति जख्मी हालत में मिले थे। उन्हें एम्बुलेंस की मदद से जेपी अस्पताल (JP Hospital) भेजा गया था। यहां से एक व्यक्ति की हालत नाजुक बताकर हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) शिफ्ट कर दिया गया। जांच प्रधान आरक्षक अर्जुन उइके कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि दो लोग लहुलूहान हालत में पड़े थे। वे बीआरटीएस कॉरिडोर खत्म होने वाली जगह पर थे। जख्मी मंडीदीप निवासी सुरेंद्र (Surendra) हैं। जिसकी मौत हुई है उसकी पहचान रायसेन (Raisen) जिले के बरेली थाना क्षेत्र स्थित पुरूषोत्तम उर्फ परसु (Purshhotam@Parsu) के रूप में हुई है। मिसरोद पुलिस मर्ग 35/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। दोनों ही किन परिस्थितियों में चोटिल हुए यह अभी तक साफ नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति साफ होगी।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।