Bhopal News: तीन सप्ताह से अधिक दो निजी अस्पतालों में चला इलाज, एनएलआईयू के छात्रों को टक्कर मारने के बाद गिरकर हुआ था जख्मी, शव पीएम के लिए भेजा गया

भोपाल। सड़क दुर्घटना में जख्मी एक बाइक सवार की मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ इलाके की है। रातीबड़ में सड़क दुर्घटना में जख्मी एक बाइक सवार की मौत हो गई। उसने पैदल जा रहे एनएलआईयू के छात्रों को टक्कर मार दी थी। हादसे में बाइक सवार भी गंभीर रुप से जख्मी हुआ था। उसका दो निजी अस्पतालों में इलाज चला। अब उसकी मौत के बाद शव पीएम के लिए भेज दिया है। जिसकी मौत हुई उस चालक के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण भी दर्ज किया था।
दो निजी अस्पतालों में चला इलाज
रातीबड़ (Ratibarh) थानापुलिस के अनुसार सड़क 12 मार्च की रात लगभग दस बजे हुई थी। घटना बुलमदर के पास हुई थी। हादसे में ज्ञान प्रकाश उपाध्याय (Gyan Prakash Upadhyay) पिता जितेंद्र कुमार उपाध्याय उम्र 21 साल जख्मी हो गया था। वह मूलत: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर (Sultanpur) जिले का रहने वाला है। ज्ञान प्रकाश उपाध्याय यहां एनएलआईयू (NLIU) से लॉ का कोर्स कर रहा है। इस कारण वह एनएलआईयू के हॉस्टल में ही रहता है। घटना वाले दिन उसके साथ आयुष, मचुईमी और निहाल के साथ टहल रहा था। तभी उसे तेज रफ्तार बाइक (Bike) एमपी—04—एमजेड—0398 के चालक ने आकर टक्कर मार दी थी। हादसे में ज्ञान प्रकाश उपाध्याय के अलावा बाइक चला रहा युवक भी जख्मी हुआ था। बाइक को महेश कैथल (Mahesh Kaithal ) पिता फूलचंद कैथल उम्र 48 साल चला रहा था। ज्ञान प्रकाश उपाध्याय के साथ बाइक सवार घायल महेश कैथल को एम्बुलेंस की मदद से हजेला अस्पताल (Hajela Hospital) ले जाया गया। ज्ञान प्रकाश उपाध्याय को दोस्त ज्यादा चोट आने पर बंसल अस्पताल (Bansal Hospital) ले गए। वहीं महेश कैथल को उसके रिश्तेदार नेशनल अस्पताल (National Hospital) लेकर चले गए। वहां भी उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो परिजन चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital) ले गए। यहां इलाज के दौरान 07 अप्रैल की शाम पांच बजे उसकी मौत हो गई। वह रातीबड़ स्थित मैंडोरी गांव में रहता था। वह मंडीदीप में प्रायवेट जॉब करता था। मामले की जांच एएसआई नंदकिशोर दुबे (ASI Nand Kishore Dubey) कर रहे है। रातीबड़ थाना पुलिस ने मर्ग 12/25 कायम करने के बाद शव पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मरने वाले व्यक्ति के खिलाफ थाने में 13 मार्च को प्रकरण 94/25 दर्ज है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।