Bhopal News: खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गया था बाइक सवार, पीएम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव
भोपाल। सड़क हादसे में एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत (Bhopal Road Mishap) हो गई है। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के देहात क्षेत्र में स्थित गुनगा थाना इलाके की है। मृतक उसकी ससुराल से लौट रहा था। उसकी बाइक में लाइट नहीं थी। इस कारण सड़क पर खड़ी ट्रेक्टर ट्रॉली उसे नजर नहीं आई। हादसा इतना भीषण (Bhopal Road Accident) था कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई थी। शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। बाइक जिस वाहन से टकराई है। उसका पता पुलिस ने लगा लिया है।
ट्रैक्टर—ट्रॉली वाले के खिलाफ केस दर्ज
गुनगा थाना पुलिस को रविवार शाम लगभग साढ़े छह बजे रानी नाथ ने उसके पति की मौत की सूचना दी थी। गुनगा पुलिस मर्ग 34/21 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मृतक मुकेश नाथ पिता मिश्रीलाल नाथ उम्र 35 साल है। वह बैरसिया स्थित झिकरिया कला का रहने वाला था। मुकेश नाथ (Mukesh Nath) शादीशुदा था। वह मजदूरी करता था। मनीखेड़ी में मुकेश की ससुराल है। वह किसी काम से ससुराल गया था। शाम लभगभ चार बजे वह गुनगा में काम का बोलकर गया था। वहां से लौटते समय मनीखेड़ी रोड़ पर एक ट्रेक्टर ट्रॉली पंक्चर खड़ी थी। मुकेश की बाइक में लाईट नहीं थी। अंधेरा होने के कारण उसे ट्रॉली नजर नहीं आई थी। वह पीछे से ट्रॉली से टकरा गया। आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना दी थी। जांच अधिकारी एसआई कृष्णा ठाकुर (SI Krishna Thakur) ने बताया हादसे में मृतक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। उसका शव पीएम के लिए बैरसिया अस्पताल की मॉचूर्री में रखवाया था। सोमवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। ट्रेक्टर ट्रॉली वाले के खिलाफ वह जल्द ही 304—ए लापरवाही से वाहन खड़ा करने के कारण व्यक्ति की मौत का मामला दर्ज करेगी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।