Bhopal News: एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, चार इमली के नजदीक टक्कर मारने वाली कार का पता नहीं चला

भोपाल। सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक की मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज थाना क्षेत्र की है। हबीबगंज में तेज रफ्तार कार ने दो सगे भाईयों को उड़ा दिया। इस हादसे में जख्मी एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। अभी तक पुलिस को टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल सका है। दोनों भाई दुर्घटना के वक्त मोबाइल तलाश रहे थे।
मोबाइल तलाशते समय हुआ हादसा
हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस के अनुसार चार ईमली के पास लिंक रोड पर चार पहिया वाहन ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी थी। यह दुर्घटना 23 फरवरी की शाम को हुई थी। जिसमें अंकित सेन (Ankit Sen) पिता प्रीतम सेन उम्र 21 साल जख्मी हो गया था। वह मूलत: दमोह (Damoh) जिले का रहने वाला था। यहां अंकित सेन चार इमली में सर्वेंट क्वार्टर में रिश्तेदार के साथ रहता था। वह एक दुकान पर जॉब करता था। घटना वाले दिन अंकित सेन अपने भाई भागीरथ सेन (Bhagirath Sen) के साथ उसका मोबाइल (Mobile) तलाश रहा था। वह मोबाइल बिट्टन मार्केट बाजार से लौटते वक्त गिर गया था। इसी दौरान उसे तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी थी। हादसे में भागीरथ सेन को भी चोटें आई है। हबीबगंज थाना पुलिस मर्ग 06/25 कायम कर लिया है। इस मामले की जांच हवलदार नागेंद्र ठाकुर (HC Nagendra Thakur) कर रहे हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए गांधी मेडिकल कॉलेज (Gandhi Medical College) भेज दिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।