Bhopal News: कार की टक्कर से जख्मी बाइक सवार की मौत

Share

Bhopal News: दोस्त को सामान्य चोटें आई थी, पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद बढ़ाई जाएगी धाराएं

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। सड़क दुर्घटना जख्मी एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गांधी नगर इलाके की है। गांधी नगर में तेज रफ्तार कार की टक्कर से जख्मी एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ पहले प्रकरण दर्ज कर लिया था। अब पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद धाराएं बढ़ाई जाएगी।

कार ने मारी बाइक को टक्कर

गांधी नगर (Gandhi Nagar) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 24 मार्च को केंद्रीय जेल (Central Jail) के सामने हुई थी। पुलिस ने रवि धाकड़ (Ravi Dhakad) पिता लक्ष्मण सिंह धाकड़ उम्र 30 साल की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया था। वह छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना क्षेत्र स्थित प्रीत नगर (Preet Nagar) में रहता है। रवि धाकड़ ने पुलिस को बताया था कि घटना वाले दिन रात आठ बजे वह बाइक (Bike) एमपी—04—जेडजे—0599 पर सवार था। उसके साथ दोस्त साजिद खान (Sazid Khan) पिता पस्सू खान उम्र 28 साल भी था। बाइक को साजिद खान ही चला रहा था। तेज रफ्तार कार (Car) एमपी—04—सीटी—2510 का चालक द्वारका धाम कॉलोनी (Dwarkadham Colony) की तरफ से कार लेकर आया था। टक्कर लगने के बाद दुर्घटना में रवि धाकड़ के अलावा साजिद खान को गंभीर चोटें आई थी। साजिद खान छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित अन्नू नगर (Annu Nagar) में रहता था। वह दोनों सब्जी मंडी में मजदूरी करते हैं। इलाज के दौरान साजिद खान की 30 मार्च की सुबह चार बजे मौत हो गई। मामले की जांच हेड कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान (HC Virendra Chauhan) कर रहे है। गांधी नगर थाना पुलिस ने मर्ग 20/25 कायम करने के बाद शव पीएम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Murder News: थाने के नजदीक चाकू मारकर हत्या

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!