Bhopal News: एक व्यक्ति की मौके पर तो दूसरे वाहन पर सवार चालक ने अस्पताल में तोड़ा दम, शव पीएम के लिए भेजे गए
भोपाल। भोपाल में दो बाइक के बीच आमने—सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कटारा हिल्स इलाके की है। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान भोपाल एम्स अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शव पीएम के लिए एम्स अस्पताल भेज दिया है।
दुर्घटना का कारण पता कर रही पुलिस
कटारा हिल्स (Katara Hills) थाना पुलिस के अनुसार भीषण सड़क दुर्घटना झागरिया रोड पर बुधवार शाम लगभग साढ़े छह बजे हुई थी। इस हादसे में लक्ष्मी नारायण अहिरवार (Laxmi Narayan Ahirwar) पिता जयराम अहिरवार उम्र 44 साल की मौत हो गई। उसकी पहले पहचान नहीं हो सकी थी। वहीं दूसरी बाइक (Bike) पर सवार समीर ठाकुर (Sameer Thakur) पिता विजय ठाकुर उम्र 38 साल की मौत हो गई है। समीर ठाकुर रायसेन (Raisen) जिले के मंडीदीप (Mandideep) में रहता था। जबकि लक्ष्मी नारायण अहिरवार कटारा हिल्स थाना क्षेत्र स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहता है। पुलिस ने दोनों शव पीएम के लिए भेज दिए हैं। कटारा हिल्स पुलिस मर्ग 29—30/24 दर्ज कर लिया है। दोनों मामलों की जांच अलग—अलग कर्मचारी कर रहे हैं। मौत के एक मामले की जांच हवलदार गौरव दुबे (HC Gaurav Dubey) तो दूसरे मौत की जांच निर्मेश त्रिपाठी (Nirmesh Tripathi) कर रहे हैं। दुर्घटना को लेकर अभी ठोस वजह सामने नहीं आई है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।