Bhopal News: कार पलटने से हुई मौत

Share

Bhopal News: राती​बड़ में हुए भीषण सड़क हादसे में दोस्त गंभीर रुप से जख्मी

Bhopal News
रातीबड़ थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) की ताजा न्यूज राती​बड़ थाने से मिल रही है। यहां एक तेज रफ्तार कार पलट गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत (Bhopal Road Mishap) हो गई। जबकि कार में सवार उसका दोस्त जख्मी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।

कार चालक को बनाया गया आरोपी

रातीबड़ थाना पुलिस के अनुसार सड़क हादसा 13 दिसंबर की दोपहर लगभग 12 बजे हुआ था। यहां मूंदला गांव के पास तेज रफ्तार कार एमपी—04—सीए—9244 पलट गई थी। कार में अरुण सोलंकी पिता महेश सोलंकी उम्र 20 साल और हर्षित महेश्वरी (Harshit Maheshwari) सवार थे। इस हादसे में ग्राम आमला निवासी अरुण सोलंकी (Arun Solanki) की मौत हो गई। वह प्रायवेट जॉब करता था। वह भोपाल के लिए दोस्त हर्षित महेश्वरी के साथ निकला था। दोस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मृत कार चला रहा था। रातीबड़ पुलिस मर्ग 59/21 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। इस मामले में जांच के बाद 665/21 धारा 279/337/304—ए (लापरवाही से वाहन चलाकर, दुर्घटना में मौत) होने का प्रकरण दर्ज किया गया है। इसमें आरोपी वाहन चालक एमपी—04—सीए—9244 को बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बहन के साथ खेलते वक्त गिरकर बालक की मौत
Don`t copy text!