Bhopal News: दो घंटा पहले काम निपटाकर गई नौकरानी पर संगीन आरोप

Share

Bhopal News: निजी कंपनी चलाने वाली महिला के बैग से डेढ़ लाख रूपए नकद चोरी, इसी महीने काम पर रखी गई थी नौकरानी

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। घरेलू नौकरानी पर चोरी का आरोप लगा है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के चूना भट्टी थाना क्षेत्र की है। नौकरानी पर आरोप है कि वह घर से डेढ़ लाख रूपए लेकर फरार है। पुलिस उसकी तलाश के लिए ​उसके ठिकाने पर दबिश देने भी पहुंची थी। हालांकि गिरफ्तारी को लेकर परिस्थितियां अभी पुलिस ने साफ नहीं की है।

इस कारण जताया जा रहा शक

चूना भट्टी थाना पुलिस के अनुसार इस संबंध में शिकायत 29 जनवरी को मिली थी। घटना 28 जनवरी की दोपहर लगभग दो बजे हुई है। इस मामले में शिकायत स्वेता शर्मा (Sweta Sharma) पत्नी गौरव शर्मा उम्र 45 साल ने दर्ज कराई है। वे शाहपुरा स्थित सी—सेक्टर में निवास करती है। उन्होंने नकदी डेढ़ लाख रूपए चोरी होने के मामले में नौकरानी दुर्गा ओझा (Durga Ojha) पर शक जताया है। वह चूना भट्टी स्थित बलवीर नगर में रहती है। मामले की जांच एएसआई वीरमणि पांडेय (ASI Veermani Pandey)  कर रहे हैं। स्वेता शर्मा एक निजी कंपनी चलाती है। उन्होंने बताया कि उसी कंपनी के काम से रखी रकम डेढ़ लाख रूपए गायब है। बयानों के आधार पर पुलिस ने 20/23 धारा 381 घरेलू नौकरानी के चोरी करने का मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि नौकरानी इसी महीने काम पर आई थी। वह वारदात वाले दिन दो घंटा जल्दी भी चली गई थी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Crime: पीएमओ सैकेट्री के नाम पर हॉक्स कॉल
Don`t copy text!