Bhopal Murder News: हमले में जख्मी वृद्धा की साई अस्पताल में मौत

Share

Bhopal Murder News: सुखी सेवनिया इलाके में दो दिन पहले गौशाला में बेसुध मिली थी, मामले में संदेही पति की तलाश जारी, हत्याकांड में छुपे हैं कई तरह के अभी भी पेंच

Bhopal Murder News
सुखी सेवनिया थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। हमले में जख्मी वृद्धा की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में संदेही उसका पति है जो घटना वाले दिन से गायब है। यह प्रकरण भोपाल (Bhopal Murder News) देहात क्षेत्र में स्थित सुखी सेवनिया इलाके का है। पुलिस ने शव पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास का प्रकरण तीन दिन पहले ही दर्ज कर लिया था।

यह है पूरा प्रकरण जिस दिन हमला हुआ

सुखी सेवनिया थाना पुलिस के अनुसार 19—20 मार्च की दरमियानी रात लगभग दो बजे 74/23 धारा 307 हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया गया था। घटना पिपलिया जाहिर पीर स्थित गांव की थी। एफआईआर 27 वर्षीय कुलदीप पवार (Kuldeep Pawar) की शिकायत पर दर्ज की गई थी। इस मामले में आरोपी संदेही भगवान सिंह पंवार (Bhagwan Singh Pawar) है। आरोप है कि उसने ही 60 वर्षीय पत्नी गीता बाई पंवार (Geeta Bai Pawar) पर जानलेवा हमला किया था। सुखी सेवनिया थाना प्रभारी बहादुर सिंह सेंगर (TI Bahadur Singh Sengar) ने बताया कि पति—पत्नी घर के पीछे गाय बांधने वाले बाड़े में गए थे। जहां उसका पत्नी से विवाद हुआ था।

इसलिए मामले में कई तकनीकी पेंच

भगवान सिंह पवार का इकलौता बेटा कुलदीप है जो घटना (Bhopal Murder News) वाले दिन घर से बाहर था। लेकिन, उसकी पत्नी घर पर ही थी। कुलदीप पंवार ने आकर पत्नी से माता—पिता के बारे में पूछा था। पत्नी ने उसे बताया था कि कुछ देर पहले दोनों गाय लगाने बाड़े गए थे। वहां पर बेटा पहुंचा तो मां उसे बेसुध हालत में मिली थी। उसे गंभीर हालत में करोंद स्थित साई अस्पताल (Sai Hospital) में भर्ती कराया गया था। यहां मंगलवार सुबह करीब सवा आठ बजे गीता बाई पंवार की मौत हो गई। जिस पर सुखी सेवनिया पुलिस मर्ग 09/23 दर्ज किया। मौत की जानकारी पुलिस को अस्पताल से डॉक्टर साहू ने 21 मार्च को दी थी। पुलिस इस मामले में संदेही भगवान सिंह पंवार की अभी भी तलाश कर रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Murder News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Loot Case: अधेड़ दंपती ने आधा किलोमीटर तक किया लुटेरे का पीछा
Don`t copy text!