Bhopal News: वृद्ध की खेत में मिली लाश, शरीर पर चोट के निशान

Share

Bhopal News: विधवा बहू कर रही थी दूसरी शादी, पता चलने पर बेटे की निशानी को वापस मांगने गए थे

Bhopal News
नजीराबाद थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। संदिग्ध परिस्थितियों में एक वृद्ध की मौत हो गई है। पुलिस को लाश खेत में मिली है। शरीर और गले में चोट के निशान है। घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित नजीराबाद इलाके की है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद जांच के बिंदु तय किए जाएंगे। हालांकि अभी प्राथमिक जांच में जिस तरह की जानकारियां सामने आ रही है वह मृत वृद्ध के बहू केे परिजनों के खिलाफ जा रही है।

भतीजी ने किया था अलग

नजीराबाद थाना पुलिस के अनुसार 21 अप्रैल की सुबह पांच बजे ग्राम हरीपुरा में लाश मिली थी। जिसकी सूचना परसराम (Parasram) ने दी थी। शव की पहचान पूरन बंजारा पिता कालूराम उम्र 40 साल के रुप में हुई। वह सियारकला गांव में रहता था। हरीपुरा गांव में उसकी बहू का मायका है। पूरन बंजारा के बेटे बाबूलाल (Babulal Banjara) की एक साल पहले मौत हो गई है। बाबूलाल का की बेटी भी है, जिसको लेकर उसकी पत्नी मायके में रहने लगी थी। पुलिस को जांच में पता चला है कि बहू दूसरी शादी कर रही थी। यह पता चलने पर पूरन बंजारा (Purana Bajara) उसकी पोती को लेने हरीपुरा गांव आया था। बुधवार शाम पूरन बंजारा और उसकी बहू के परिजनों के बीच मारपीट होने की जानकारी पुलिस को मिली है। दरअसल, बहू के गांव में ही मृतक की भतीजी भी रहती है। उसने ही मारपीट कर रहे परिवार को एक—दूसरे से अलग किया था। नजीराबाद पुलिस मर्ग 09/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। शव पीएम के लिए भेज दिया गया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Fraud: रिटायर्ड अधिकारी के साथ सायबर फ्रॉड
Don`t copy text!