Bhopal News: बाइक की टक्कर से एक्टिवा सवार जख्मी 

Share

Bhopal News: एक महीने पहले हुई थी दुर्घटना, विजयश्री अस्पताल ने दर्ज नहीं कराई थी पीएमएलसी, अब प्रकरण दर्ज

Bhopal News
थाना कोहेफिजा भोपाल

भोपाल। तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से एक्टिवा सवार वृद्ध जख्मी हो गए। यह दुर्घटना करीब एक महीना पहले भोपाल (Bhopal News)  शहर के कोेहेफिजा थाना क्षेत्र में हुई थी। जिसमें जख्मी वृद्ध ने अब थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले में पड़ताल की जा रही है।

इलाज में व्यस्तता को कारण बताया

कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 19 दिसंबर, 2024 को सिंगारचोली ब्रिज के पास हुई थी। जिसकी थाने में रिपोर्ट 17 जनवरी को दर्ज कराई गई है। थाने में शिकायत फरीदउद्दीन खान (Fariduddin Khan) पिता अब्दुल मजीद उम्र 65 साल ने दर्ज कराई है। वे इंद्र विहार कॉलोनी (Indra Vihar Colony) में रहते हैं। फरीद उद्दीन लघु उद्योग निगम (Small Industries Department ) से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। पुलिस ने प्रकरण 38/25 दर्ज कर लिया है। घटना के वक्त पीड़ित एक्टिवा एमपी—04—यूई—9047 में सवार थे। टक्कर लगने के कारण वह बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। टक्कर मारने वाले वाहन का नंबर अभी पता नहीं चल सका है। पीड़ित का कहना है कि वे विजयश्री अस्पताल (Vijay Shri Hospital) में इलाज करा रहे थे। इस कारण थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सके थे।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP PWD Scam
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide Case: कोरोना मरीज ने इलाज के बाद फांसी लगाई
Don`t copy text!