Bhopal Crime News: वृद्धा समेत दो महिलाओं की मौत

Share

Bhopal Crime News: बीमारी की वजह से घर में चक्कर आने पर गिर गई थी महिलाएं, पुलिस को नहीं हुआ यकीन

Bhopal Crime News
The Display

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के अलग-अलग दो थाना क्षेत्रों में वृद्धा समेत दो महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है। परिवार ने दावा किया था कि दोनों महिलाएं बीमार चल रही थी। हालांकि पुलिस को यकीन नहीं हुआ। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह (Bhopal Suspicious Death) साफ हो जाएगी। जिसके बाद जांच के बिंदु तय किए जाएंगे।

अस्पताल ले गया था बेटा

छोला मंदिर थाना पुलिस ने बताया कि घटना 26 जनवरी की रात लगभग 10 बजे की है। अस्पताल से 72 वर्षीय पन्नादास (Pannadas) पत्नी पीके रविदास निवासी तिरूपति अभिनव होम्स के मौत की सूचना मिली थी। जिसमें पुलिस ने मर्ग कायम किया है। उसको बेटा टी. दास एम्स अस्पताल (Bhopal AIIMS Hospital) ले गया था। वृद्धा को सांस फूलने की बीमारी थी। जिस कारण वह अचानक गिर गई थी।

Bhopal Crime News
File Image

इधर, टीटी नगर स्थित माता मंदिर के नजदीक सरकारी क्वार्टर में रहने वाली फूल कुंवर (Phoolkunwar) पत्नी राम परते उम्र 45 साल की मौत हो गई। पति विंध्याचल भवन में नौकरी करता है। परिवार ने बताया कि उसको बीपी का रोग था। चक्कर आने पर उसने गोली खाई थी। अगली सुबह वह घर में गिर गई थी। जांच अधिकारी हवलदार अखिलेश सिंह (HC Akhilesh Singh) ने बताया कि परिजन उसको 27 जनवरी की सुबह साढ़े नौ बजे जेपी अस्पताल ले गए थे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मिरेकल्स अस्पताल के स्टाफ नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

यह भी पढ़ें: दिल्ली के इस एसीपी की वर्दी वाली तस्वीर की कहानी जिसको भोपाल के लोग आसानी से भूल नहीं पाए

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!