Bhopal News: रिटायर्ड वयोवृद्ध को लोहे की रॉड मारकर किया जख्मी 

Share

Bhopal News: सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त कर्मचारी के विभाग का नाम पुलिस ने नहीं बताया, महिला ने पुकार लगाकर बाहर बुलाया

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। सरकारी विभाग से रिटायर्ड एक वयोवृद्ध पर लोहे की रॉड मारकर हमला कर दिया गया। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र की है। जिसमें हमले की वजह पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। वृद्ध को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावरों में एक महिला और उसके रिश्तेदार भी शामिल है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

महिला ने ललकार को वृद्ध को बाहर निकाला

रातीबड़ (Ratibad) थाना पुलिस के अनुसार जख्मी शेरसिंह ठाकुर (Sher Singh Thakur) पिता स्वर्गीय प्रताप सिंह ठाकुर उम्र 71 साल है। वह बरखेड़ी कला में रहता है। मारपीट की वारदात 15 अगस्त की रात लगभग सवा दस बजे हुई। मारपीट से पहले घर में तेज आवाज में कुत्ते भोंक रहे थे। उन्हें देखने शेर सिंह ठाकुर बाहर निकले तो महिला उनका नाम पुकारते हुए बाहर निकलने के लिए ललकार रही थी। महिला का नाम नीतू परिहार (Neetu Parihar) है। उसके साथ संजय परिहार(Sanjay Parihar) , धर्मेंद्र चौहान (Dharmendra Chauhan) और बिहारी पान वाले का बेटा था। नीतू परिहार कह रही थी कि वह उसके पिता के टुकड़ों पर पलता है। तभी संजय परिहार ने पीछे से लोहे की रॉड मारकर जख्मी कर दिया। पुलिस ने 312/23 में प्रकरण दर्ज कर लिया है। जख्मी वृद्ध को एसपीएस (SPS Hospital)  अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। पुलिस हमले के पीछे वजह का पता लगा रही हैै।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: जिसके आस—पास जाना भी प्रतिबंध वहां चोरी करने पहुंचा
Don`t copy text!