पैसों का लेन—देन बना हवाई फायर की वजह
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) के ओल्ड सिटी (Old Bhopal Shot) में एक बार फिर हवाई फायर हुआ। इस हमले के पीछे पैसों के लेन—देन को चला आ रहा विवाद बताया जा रहा है। हमलावर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है। गोली चलने की खबर से पुराने शहर में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हवाई फायर का मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।
मामला तलैया थाना क्षेत्र के फतेहगढ़ इलाके का है। आरोपी ने पीड़ित से पैसों के लेन—देन को लेकर हवाई फायर किया था। पीड़ित मोहम्मद अज्जम अनवर सानू है। जिसने पुलिस को बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करता है। इसके चलते वह कई लोगों के साथ प्रॉपर्टी बेचने के लिए पैसों का लेन—देन करना पड़ता है। इसी विवाद के चलते एक व्यक्ति ने पैसों के लेन—देन को लेकर उसके घर के सामनेे हवाई फायर किया। आरोपी माज है जो वीआईपी रोड पर रहता है। आरोपी माज नहीं मिल सका है। गोली चलने से इलाके में लोगों में दहशत देखने को मिल रही हैं। इससे पहले भी तलैया थाना क्षेत्र में दो जगह गोली चलने का मामला दर्ज हो चुका है। वहीं ऐशबाग इलाके में प्रॉपर्टी को लेकर इसी तरह आरोपी ने व्यक्ति पर गोली चलाई थी। जिसमें वह गोली उसके पैर में लगी थी। यह सभी घटना एक महीने के भीतर की हैंं। प्रदेश में सीएए को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा है। इस बात को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सारे जिलों को अतिरिक्त एहतियात बरतने के निर्देश दिए है। इसके बावजूद शहर में चल रही गोलियां गंभीरता को बयां कर रही है।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।