Bhopal News: पत्नी के साथ रेस्टोरेंट में बिरयानी खाने गया था पीड़ित, हमला करने वाले दो संदेहियों के नाम सामने आए
भोपाल। ओला टैक्सी के एक ड्राइवर के साथ मारपीट की घटना हुई है। वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के जहांगीराबाद इलाके में हुई। आरोपी ऑटो में सवार दो व्यक्ति हैं। जिनके सामने आए हैं। हालांकि वह उन्हें कैसे जानता है यह साफ नहीं हो सका है। आरोपियों ने प्लास्टिक के पाईप से पत्नी के सामने उसे धुन दिया था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर हमले के पीछे वजह पता लगाना शुरू कर दिया है।
मारपीट के वक्त दोस्त भी था मौजूद
जहांगीराबाद (Jahangirabad) थाना पुलिस के मुताबिक पीड़िता शाहरुख खां (Shahrukh Khan) पिता अकबर खां उम्र 25 साल है। वह श्यामला हिल्स थाना स्थित गंगा नगर (Ganga Nagar) बस्ती में रहता है। शाहरुख खां और उसका दोस्त बंटी विश्वकर्मा (Bunty Vishwakarma) एक ही ओला टैक्सी (OLA Taxi) एमपी-04-टीए-9530 चलाते हैं। रात की शिफ्ट में बंटी विश्वकर्मा तो सुबह शाहरुख खान उसे चलाता है। मारपीट की घटना से एक दिन पहले यानि 23 मई की रात को बंटी ने टैक्सी चलाई थी। अगले दिन सुबह करीब पांच बजे शाहरुख ने टैक्सी वापस ली थी। करीब साढ़े पांच बजे वह अपनी पत्नी इकरा खां (Iqra Khan) को लेकर बिरयानी खिलाने ले गया था। उसके साथ उसका दोस्त बंटी विश्वकर्मा भी मौजूद था। वे चिकलोद रोड जहांगीराबाद में राजधानी पेट्रोल पंप (Rajdhani Petrol Pump) के पास बिरयानी रेस्टोरेंट पर पहुंचे। शाहरुख खां दुकान पर जाने लगा। तभी बाणगंगा का रहने वाला बबलू और रोशनपुरा ग्वाल मोहल्ले का रहने वाला छोटू ऑटो से उसके पास आए।
टैक्सी को लेकर वजह मान रही पुलिस
छोटू ने उसको पकड़ा और बबलू एक प्लास्टिक का पाइप लेकर मारपीट (Bhopal News) करने लगा। उसने शाहरुख को सिर पर बांए कनपटी पर आंख के पास मारा, जिससे खून आने लगा। फिर वह उसको जांघों पर मारने लगा। तीन चार पाइप मारने का बाद बांए कंधे पर भी मारा। दोस्त बंटी विश्वकर्मा ने बीच-बचाव करना चाहा तो आरोपियों ने उसे गंदी गालियां देते हुए धमकाया। इसके बाद दोनों ऑटो से भाग गए। पुलिस ने 232/23 धारा 294/323/506/34 (गाली—गलौज, मारपीट, धमकाने और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। पुलिस को शक है कि ओला टैक्सी को लेकर कोई विवाद की वजह है। वहीं पुलिस को यह भी शक है कि शाहरूख खां और बंटी विश्वकर्मा कुछ बातों पर पर्दा डाल रहे हैं। जिसका खुलासा आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद हो जाएगा।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।