ओला कैब ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) बीते चौबीस घंटों के दौरान दो व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटनाएं मध्य प्रदेश की राजधानी (Bhopal Death Case) भोपाल की है। एक व्यक्ति जो छत पर टहल रहा था। वह अचानक छत से सड़क पर आकर गिर गया। इधर, पुलिस को एक लावारिस व्यक्ति की भी लाश मिली है। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर लिया है।
अवधपुरी थाना पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम thecrimeinfo.com को बताया कि ओला ड्राइवर राज बहादुर पाल पिता रामरतन उम्र 50 साल की 1 जून की शाम को मौत हो गई। उनके मौत की सूचना पुलिस थाने में सोमवार रात 8 बजे जेपी अस्पताल से आई थी। पुलिस को परिजनों ने बताया कि राज बहादुर पाल घर की छत पर टहल रहे थे। तभी उन्हें चक्कर आया और वह सड़क पर छत से नीचे आकर गिर पड़े। एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में राज बहादुर पाल ने बकायदा बातचीत भी की थी।
लेकिन, अस्पताल में डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। इधर, कोहेफिजा थाना पुलिस को हमीदिया अस्पताल में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है।
पुलिस ने संभावना जताई है कि हमीदिया अस्पताल परिसर में दूसरे जिलों के मरीज यहां आकर इलाज कराने आते हैं। शेड के नीचे या रैन बसेरा में वह बैठ जाते है। इस कारण कोई पहचान अब तक नहीं हो पाई है। वहीं दोनों शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस जांच आगे बढ़ाएगी।
खबर को शेयर करें
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैंं।