पौने चार क्विंटल गांजे के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार, एक कार और पिकअप भी हुई जब्त, आंध्र प्रदेश से भोपाल खपाने के लिए लाया जा रहा था गांजा
भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस के आपरेशन प्रहार (Operation Prahar) के अगले चरण में भोपाल पुलिस को कामयाबी मिली है। पिपलानी पुलिस की मदद से अंतरराज्यीय गिरोह के लिए तस्करी (Drug Smuggler) करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरोह आयल के ड्रम को रिडिजाइन करके उसके भीतर गांजे की तस्करी करता है। आरोपियों के कब्जे से पौने चार क्विंटल गांजा मिला है।
यह जानकारी देते हुए भोपाल डीआईजी सिटी इरशाद वली ने खुलासा किया कि इस गिरोह के मूवमेंट की जानकारी भोपाल पुलिस को मिली थी। गिरोह की रैकी की जा रही थी। इसी बीच सूचना मिली कि यह गिरोह बड़ी खेप लेकर मलकानगिरी राजमुदरी वार्डर आंध्रप्रदेश इलाके से माल लेकर निकला है। इस सूचना पर आनंद नगर के नजदीक घेराबंदी करके इन्हें दबोचा गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला पिपलानी थाने में दर्ज किया है। आरोपियों के अन्य साथियों और मामले से जुड़े तथ्यों का पता लगाया जा रहा है।
यह है आरोपी
डीआईजी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में हमीद अली पिता चिराग अली उम्र 50 साल निवासी खेड़ी मोहल्ला बस स्टैण्ड के पास दोराहा जिला सीहोर, वहीद खान पिता अजीज खान उम्र 40 साल निवासी मस्जिद के पीछे सिकंदरगंज दौराहा जिला सीहोर, पीर खां पिता रशीद खां उम्र 40 साल निवासी ग्राम इमलिया हसन थाना दौराहा जिला सीहोर, शहीद खान उर्फ मौलाना पिता अजीज खां उम्र 50 साल निवासी ग्राम इमलिया हसन थाना दौराहा जिला सीहोर, शफीक अली उर्फ शप्पू पिता अहमद अली उम्र 26 साल निवासी बस स्टैण्ड के पास रानी मोहल्ला सीहोर है। आरोपियों के कब्जे से करीब 40 लाख रुपये कीमती की 375 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है।
यह भी पढ़ेंं : मध्यप्रदेश पुलिस की 40 साल से फरार एक डकैत पर मेहरबानी, बिजनेस टायकून कैसे बना जानिए
ऐसे तैयार होते थे ड्रम
आरोपियों को पशु अनुसंधान केन्द्र (Animal research center Bhopal) के सामने हथाईखेड़ा रोड़ आनंद नगर से दबोचा गया। आरोपियों के कब्जे से एक पिकअप तो एक आल्टो कार जब्त की गई है। गांजा बहुत ही उच्च क्वालिटी का है जिसको परीक्षण के लिए लैब भेज दिया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने वताया कि जब्त पिकअप और आल्टो कार आरोपी हमीद की है।
आरोपियों ने माल दो लाख रुपए में खरीदा था। इस माल को बहुत चतुराई से आयल के ड्रम के लोड किया गया था। ड्रम को रिडिजायन (Drug Smuggling Technic) करने के बाद भीतर आयल भी रहता और उसके चारों तरफ गांजा रखा होता था। ड्रम की तलाशी लेने पर आयल ही दिखता था। ड्रम को खोलने के लिए एक विशेष तरीके के औजार आरोपियों ने बनाए थे। आरोपियों के कब्जे से ऐसे छह ड्रम जब्त किए गए हैं।