Bhopal News: कैमरे की मदद से सामाने आया सच, थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
भोपाल। आईएएस अफसर के घर से सामान गायब हो गया। परिवार को शक नौकरानी पर था। लेकिन, वे उसे रंगे हाथों दबोचना चाहते थे। इसलिए कैमरे लगाकर निगरानी रखी गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने नौकरानी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जिले में तैनात रह चुके हैं कलेक्टर
टीटी नगर थाना पुलिस के अनुसार 15 नवंबर के अपरान्ह लगभग साढ़े चार बजे 745/22 धारा 381 नौकर द्वारा चोरी का मामला दर्ज किया गया है। जिसकी शिकायत आईएएस अफसर जितेंद्र राजे की पत्नी इंदु सिंह राजे (Indu Singh Raje) ने दर्ज कराई है। वे 74 बंगला में रहती है। जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) दिल्ली में आर्थिक कार्य विभाग में संचालक हैं। वे मध्यप्रदेश के नीमच जिले के कलेक्टर रह चुके है। वे भोपाल शहर के दुग्ध संध के सीईओ भी थे। दरअसल भोपाल में उनका परिवार रहता है। उनके घर से कई समय से पैसे और चीजें गायब हो रही थी। परिवार के लोग गायब हो रही चीजों को लेकर परेशान थे। जिसके बाद उन्होंने घर में कैमरे लगाए। घर की नौकरानी संगीता साल्वे (Sangeeta Salve) उन कैमरों में वारदात करते हुए कैद हो गई। चोरी गए माल में सोने की अंगूठी और 25 हजार रूपए नगदी बताया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।