Bhopal Rape News: लड़की बोली शादी करो, लड़का बोला जॉब लगने दो नतीजा एफआईआर

Share

Bhopal Rape News: नर्सिग कर रही छात्रा से कई बार बलात्कार

Bhopal Rape News
File Image

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Rape News) के निशातपुरा इलाके से जबरिया जोड़ी का एक मामला सामने आया है। यहां लड़का—लड़की के बीच सहमति से रिश्ते बने। लड़की चाहती थी कि लड़का अब उससे शादी कर ले। लेकिन, उसका कहना था कि वह इसके लिए नहीं रुकेगी। नतीजतन वह थाने पहुंच गई और बलात्कार का मुकदमा दर्ज करा दिया।

तीन साल पहले हुई थी दोस्ती

निशातपुरा थाना पुलिस ने बताया कि बुधवार दोपहर साढ़े तीन बजे 22 साल की युवती ने बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने धारा 376/376/2एन/506 (बलात्कार, कई बार बलात्कार और धमकाने) का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले का आरोपी युवती का दूर का रिश्तेदार हैं। पीड़िता ने बताया वह छोला मंदिर थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं। वह नर्सिंग की तैयारी कर रही है। आरोप दूर का रिश्तेदार हैं जिससे उसकी मुलाकात तीन साल पहले हुई थी। दोनों में पहले दोस्ती थी जो बाद में प्यार में तबदील हो गई। आरोपी ने करोंद स्थित उसके मकान में शाारीरिक संबंध बनाए थे। उसका कहना था कि नौकरी मिलते ही वह उससे शादी करेगा। कुछ दिन पहले आरोपी ने शादी से साफ इंकार कर दिया। जिसके बाद मामला थाने पहुंचा।

यह भी पढ़ें: भोपाल कलेक्टर ने कोरोना का संक्रमण बताकर कोलार में लॉक डाउन लगा दिया लेकिन यहां के अस्पताल में तो हालात हैरान कर देने वाले हैं

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide Case: कर्ज और फर्ज के सामने आसान नजर आई मौत
Don`t copy text!