Bhopal News: सैम कॉलेज के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Share

Bhopal News: आशा मल्टी स्पेशलियटी अस्पताल में था मेल नर्स, दोस्तों के साथ पार्टी में बिगड़ी थी तबीयत, पीएम के लिए भेजा गया शव

Bhopal News
ग्राफिक डिजाईन टीसीआई

भोपाल। नर्सिग कॉलेज के एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal news) देहात क्षेत्र में स्थित परवलिया सड़क इलाके की है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस जांच केे बिंदु तय करेगी। हालांकि प्राथमिक जांच में पता चला है कि छात्र की पार्टी के दौरान तबीयत बिगड़ी थी। जिसके बाद उसको दूसरे अस्पताल ले जाया गया था।

दोस्तों के दर्ज होंगे बयान

परवलिया सड़क थाना पुलिस के अनुसार उनके पास गांधी नगर स्थित साई श्रद्धा अस्पताल (Sai Shradha Hospital) से मौत की जानकारी आई थी। शव की पहचान सोनू यादव पिता बलवीर यादव उम्र 22 साल के रूप में हुई है। वह फिलहाल करोद स्थित रतन कॉलोनी में रहता है। सोनू यादव (Sonu Yadav) मूलत: बैरसिया के ग्राम बरई का रहने वाला है। यहां रहकर वह सैम कॉलेज (Sam College) से बीएससी नर्सिग का कोर्स कर रहा था। इसी कोर्स के दौरान वह पार्ट टाइम आशा मल्टी स्पेशलियटी (Asha Multy Speciality Hospital) अस्पताल में मेल नर्स का काम करने लगा था। उसी अस्पताल में 30 जनवरी को उसके दोस्त आ गए थे। जिनके साथ वह पार्टी करने लगा। इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी। उसे आशा मल्टी स्पेशलियटी अस्पताल में जान बचाने के लिए सीपीआर भी दिया गया। फिलहाल मामले में कई पेंच है। जिस कारण परवलिया सड़क पुलिस मर्ग 04/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। प्रकरण की जांच एसआई नंदराम अहिरवार (SI Nandram Ahirwar) कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में पार्टी में मौजूद दोस्तों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: शादी से मुकरा तो महिला पहुंची थाने 
Don`t copy text!