Gwalior News: नर्स ने घंटी नहीं सुनी, अधीक्षक ने थमाया नोटिस

Share

कोरोना पॉजिटिव मरीज के बेटे ने लंदन से ग्वालियर कलेक्टर को की थी व्हाट्सअप पर शिकायत

Gwalior News
सांकेतिक चित्र

ग्वालियर। (Gwalior Coronavirus News) आप सोच सकते हैं कि घंटी के कारण नौकरी पर संकट गहरा सकता है। मौजूदा परिस्थितियों में ऐसा दबाव चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े सभी वर्ग के अफसर और कर्मचारियों पर है। ताजा मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Coronavirus News) के ग्वालियर (Gwalior Hindi News) जिले से सामने आया है। मामले की शिकायत लंदन से ग्वालियर कलेक्टर को व्हाट्सअप पर की गई थी। जिसके बाद अस्पताल में तैनात तीन नर्स को नोटिस देकर कलेक्टर ने जवाब तलब कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स (BSF) के सेंकंड कमांडेंट कोरोना पॉजिटिव है। उनका ग्वालियर के सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नियमानुसार मरीज के पास कोई नहीं रह सकता। इसलिए उसको यदि किसी मदद की आवश्यकता है तो वह घंटी बजाकर नर्सिंग स्टाफ को बुलाता है। वे घंटी बजाते रहे लेकिन कोई नहीं आया। उन्हें वॉशरुम जाना था। इसलिए पड़ोसी मरीज अभिषेक मिश्रा (Abhishek Mishra) उठा और मदद मांगने नर्सिंग स्टाफ के पास पहुंचा। वहां नर्स गहरी नींद में सो रही थी। मामला यहां नहीं थमा। बीएसएफ अफसर ने लंदन में रहने वाले बेटे अमित कुमार (Amit Kumar) को यह जानकारी दी। जिसके बाद अमित ने ग्वालियर कलेक्टर को इस पूरे वाक्ये की जानकारी व्हाट्सअप पर भेज दिया। इस मामले में एक मेल नर्स समेत  तीन नर्सिंग स्टाफ को नोटिस दिया गया है। यह नोटिस देने की पुष्टि अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर गिरिजा शंकर गुप्ता (Dr Girija Shankar Gupta) ने की है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Shot: शादी करना छोड़ दूल्हा जख्मी व्यक्ति को लेकर अस्पताल भागा

एक दर्जन से अधिक गिरफ्तार

इधर, इंदौर के टाटपट्टी बाखल में डॉक्टर की टीम पर हमला करने के मामले में 13 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। उधर, स्वास्थ्य अमले ने इलाके में पड़ताल की तो वहां दो मरीज कोरोना के पाए गए। घटना को लेकर शहरकाजी इशरत अली (Ishrat Ali) अफसोस जता चुके है। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए मुस्लिम समाज से अपील की है कि वे स्वास्थ्य कर्मियों को सहयोग प्रदान करे। वहीं इंदौर पुलिस ने बताया कि डॉक्टरों से मारपीट के मामले में पुलिस ने पहले दिन 6 फिर अगले दिन 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हमलावरों में से चार आरोपियों के खिलाफ रासुका लगाकर उन्हें रीवा जेल भेजा जा चुका है।

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: शादीशुदा महिला ने थाने में मचाया हंगामा
Don`t copy text!