Coronavirus : स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ IAS को हुआ कोरोना, 4 जमाती भी संक्रमित निकले

Share

शुक्रवार को  47 नए मामले आए सामने, अब तक 154 संक्रमित

Bhopal Suspected Death
सांकेतिक चित्र

भोपाल। Coronavirus in MP मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। शुक्रवार को 47 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद प्रदेश में कोविड-19 पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 154 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ आला अधिकारी की रिपोर्ट पॉजीटिव आने से हड़कंप मच गया है। कोरोना संकट के बीच आईएएस (IAS) ने स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ तमाम बैठके की थी। लिहाजा उनके संपर्क में आने वाले अन्य लोगों के भी संक्रमित होने की आशंका बढ़ गई है। जानकारी के मुताबिक पॉजीटिव मिले आईएएस के संपर्क में आने वालों ने खुद को क्वारंटाइऩ कर लिया है। बताया जा रहा है कि आईएएस ने हाल ही में दूसरे प्रदेश की यात्रा की थी।

4 जमातियों की रिपोर्ट पॉजीटिव

वहीं निजामुद्दीन के मरकज (Markaj) से भोपाल (Bhopal) लौटे 4 जमातियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद अब पुराने शहर में खतरा बढ़ गया है। साथ ही भोपाल पुलिस के एक प्रधान आरक्षक (Head Constable) की रिपोर्ट पॉजीटिव आऩे की सूचना है। जिसके बाद पुलिस महकमा भी सकते में है।

मुरैना में एक ही दिन में नए 10 मामले

इंदौर (Indore) में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 112 हो गई है। वहीं ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में कोरोना का संकट गहरा गया है। मुरैना (Morena) में एक साथ 10 मरीज सामने आए है। शुक्रवार को मुरैना के 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। सीएमएचओ आर बंदिल (CMHO R Bandil) ने बताया कि ये सभी लोग, पहले संक्रमित पाए गए पति-पत्नी के संपर्क में आए थे।

यह भी पढ़ें:   Corona संकट पर सीएम शिवराज ने 16 मिनट में की ये 12 बड़ी बातें

छिंदवाड़ा में दी दस्तक

कोरोना वायरस ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के क्षेत्र में भी दस्तक दे दी है। शुक्रवार को छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले में कोरोना संक्रमित मरीज का पहला मामला सामने आया। 36 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। युवक एक सरकारी कर्मचारी है और इंदौर में पदस्थ है। लॉकडाउन के ठीक पहले ही 19 मार्च को युवक छिंदवाड़ा लौटा था।

अब तक प्रदेश की स्थिति

अब तक इंदौर में 112, मुरैना में 12, भोपाल में 9, जबलपुर में 8, उज्जैन में 7, शिवपुरी और ग्वालियर में 2-2 और छिंदवाड़ा में एक मामला सामने आया है। इनमें से एक मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 8 मौते हो चुकी है। इंदौर में 5, उज्जैन में 2 और खरगौन में 1 मरीज की मौत हुई है।

Don`t copy text!