MP PHQ News: कुख्यात वांटेड महिला नक्सली गिरफ्तार 

Share

MP PHQ News: हॉकफोर्स के साथ हुई मुठभेड़ के बाद मिली कामयाबी, चौदह लाख रुपए का था इनाम

MP PHQ News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। एमपी हॉकफोर्स की टीम और नक्सलियों के एक गुट के बीच मुठभेड़ हुई। यह बालाघाट जिले के परसाटोला चिचरंगपुर के जंगल में हुई थी। इस दौरान हॉकफोर्स को एक हार्डकोर महिला नक्सली साजंती पति गणेश को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। गिरफ्तार महिला हार्डकोर नक्सली साजंती केबी डिवीजन के खटिया मोचा एरिया क‍मेटी की सदस्‍य है। यह महिला नक्‍सली 2011 में नक्‍सल संगठन (MP PHQ News) में भर्ती हुई थी। इसके बाद 2016 से एमएमसी जोन में केबी डिवीजन के अंतर्गत खटिया मोचा दलम की सक्रिय सदस्‍य थी।

फरार साथियों को दबोचने चल रही सर्चिंग

पुलिस मुख्यालय (PHQ) से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार महिला माओवादी से पिस्‍टल मय मैगजीन व अन्‍य सामान भी बरामद किए गए हैं। महिला नक्‍सली साजंती (Naxalite Sajanti) पति गणेश उम्र लगभग 32 वर्ष महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के गढ़चिरोली जिले की तहसील एटापल्‍ली के ग्राम नैनगुडा, चौकी कासनपुर (Kasanpur) थाना कोटमी की निवासी है। हॉकफोर्स (Hawkforce) को 05 सितंबर को बालाघाट (Balaghat) के थाना बैहर क्षेत्रान्‍तर्गत परसाटोला चिचरंगपुर जंगल क्षेत्र में केबी डिवीजन के नक्सिलयों के होने की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर हॉक फोर्स स्‍पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान पुलिस पार्टी को दो संदिग्‍ध दिखाई दिए। जिन्‍हें घेराबंदी कर केबी डिवीजन की एक हार्डकोर महिला माओवादी को पकड़ा गया। एक अन्‍य सदस्‍य मौके से भाग गया। इस महिला माओवादी से एक पिस्‍टल मय मैगजीन व अन्‍य सामान बरामद हुए। सर्चिंग के दौरान जब पुलिस पार्टी उक्‍त महिला माओवादी को लेकर वापस आ रही थी, उसी दौरान इस क्षेत्र में केबी डिवीजन (KB Division) के अन्‍य माओवादी सदस्‍यों ने पुलिस पार्टी पर अपने साथी को छुड़ाने के उद्देश्‍य से लगभग 30-40 फायर भी किए। आत्‍मरक्षा करते हुए हॉकफोर्स के जवानों ने जवाबी फायरिंग की। इस दौरान नक्‍सली अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। भागे हुए नक्‍सलियों की धरपकड़ हेतु सीआरपीएफ कोबरा और हॉक फोर्स की टीमों ने बड़े स्‍तर पर सघन सर्चिंग अभियान चलाया है।

यह है महिला का इतिहास

गिरफ्तार नक्सली साजंती मध्‍यप्रदेश—छत्तीसगढ़ और महाराष्‍ट्र की कई घटनाओं में शामिल रही है। मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) में इसके विरुद्ध 06 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं। अन्य राज्यों में दर्ज आपराधिक प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की जा रही है। इससे पहले 14 दिसंबर, 2023 को 14 लाख का ईनामी हार्ड कोर नक्‍सली मड़काम हिड्मा उर्फ चैतु (लगभग 32-33 वर्ष) निवासी ग्राम पोमरा, थाना मिरतुर, जिला बीजापुर (छत्तीगढ़) को मार गिराया गया था। अभियान में सम्मिलित 24 पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन प्रदान किया गया। 01 अप्रैल 2024 को नक्‍सल विरोधी अभियान के तहत दो ईनामी हार्ड कोर नक्‍सलियों को ढ़ेर करने वाले 25 पुलिसकर्मियों को भी आउट ऑफ टर्न प्रमोशन प्रदान गया है। इसी तरह 8 जुलाई, 2024 को भी हॉकफोर्स को 14 लाख के इनामी नक्सली सोहन उर्फ उकास उर्फ आयतु को धराशायी करने में सफलता मिली थी। दो महीने बाद यह सफलता हॉकफोर्स को मिली है। मुख्यालय ने बताया कि दो साल में प्रदेश पुलिस ने पहली बार डीवीसीएम स्तर के तीन नक्सली ढेर किए, इनसे तीन एके-47 रायफल जब्त की गई। वहीं 82 लाख रुपए के इनामी नक्सली एसजेडसीएम अशोक रेड्‌डी उर्फ बलदेव को गिरफ्तार किया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Murder News: बच्चे के हत्याकांड में शामिल थी आरोपी की मां
Don`t copy text!