Bhopal Loot: बारह दिन बाद भी ढ़ाई लाख की लूट पुलिस के लिए बनी पहेली

Share

दो दर्जन से अधिक संदेहियों से पूछताछ, दो संदिग्धों के चित्र मिलने के बाद मामले को ठंडे बस्ते में डाला

Bhopal Loot
सांकेतिक चित्र

भोपाल। बारह दिन बाद भी ढ़ाई लाख की लूट (Bhopal Robbery) पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है। घटना (Bhopal Crime) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र की है। इस मामले में दो दर्जन से अधिक संदेहियों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है। पुलिस को इस मामले में दो संदिग्धों के सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं। इसके बाद से पुलिस ने इस मामले में कोई रुचि नहीं दिखाई।

हबीबगंज थाना पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com  को बताया घटना 19 जनवरी, 2020 को हुई थी। दो बदमाशों ने युवक का नोटों से भरा बैग छीन लिया था। शिकायत कोहेफिजा स्थित इंद्र विहार कॉलोनी निवासी दामोदर सोनी (Damodar Soni) ने दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि वह शाहपुरा में शराब की दुकान पर बतौर मैनेजर हैै। दूसरी दुकान विट्टन मार्केट में भी हैै। वे हर रोज की तरह सारे दिन का कलेक्शन लेकर विट्टन मार्केट वाली दुकान में उसके मलिक को देने जाते है। बीते शनिवार रात करीब 11:45 बजे वह कलेक्शन के करीब 2.50 लाख रूपए लेकर बाइक से जा रहा था। उसी दौरान बांसखेड़ी के आगे एसबीआई बैक के मोड़ पर दो अज्ञात बाइक सवार बदमशों ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मारी थी। बाइक गिरते ही बैग और मोबाईल सड़क पर गिर गया था। दोनों अज्ञात बदमाशों ने बैग (Madhya Pradesh Loot) और मोबाईल उठाया और मौके से फरार हो गए थे। घटना के बाद उन्होंने हबीबगंज थाने में दोनों अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने इस मामले में एसबीआई बैक के बाहर और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे। वारदात की सारी फुटेज में पुलिस को दोनों अज्ञात बदमाशों के चित्र दिखाई दिए थे। जिसके बाद पुलिस संदेही बदमाशों को दबोचकर थाने लाई थी। पुलिस मामले में कोई ठोस नतीजे पर अब तक नहीं पहुंच सकी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime : खंडहर में मिली लाश, परिजन को हत्या का शक, शराब को मौत की वजह मान रही पुलिस

अहाते के कर्मचारी ने लगाई थी फांसी
लूट की इस कहानी में कई पेंच हैं। टीटी नगर इलाके में भी इसी तरह की एक लूट की वारदात हुई थी। जिसका खुलासा आज तक नहीं हुआ है। वहीं दूसरा पहलू शाहपुरा थाने में दर्ज एक मर्ग से जुड़ा है। दामोदर सोनी जहां बैठते हैं वहां के एक कर्मचारी ने अहाते में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। यह घटना लूट की वारदात से तीन दिन पहले की हैं। हालांकि पुलिस अफसरों का दावा है कि दोनों मामले अलग—अलग हैं।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!